
लखनऊ ।। ये तो सभी को पता है कि सलमान खान के जीतने दुश्मन है उससे ज्यादा तो उनके समर्थक है और जब उन लोगों ने ये सुना कि सलमान को 5 साल की सजा हो गई तो वह आपा खो बैठे और कई सदमें में हैं।
पढ़िए- काला हिरण मामला- सलमान खान को 5 साल की सजा, जा रहे जेल
तो वहीं इसी बीच काले हिरण शिकार के मामले में सजा काट रहें अभिनेता सलमान खान की बेल के लिए उनके प्रशंसकों द्वारा आज मऊ में हवन और प्रार्थना की गई। सलमान खान की जल्द रिहाई के लिए उनके प्रशंसकों ने पूजा अर्चना की और साथ ही न्याय की मांग भी की।
पढ़िए- सलमान खान ने जेल में सबसे पहले इस व्यक्ति से की मुलाकात, कहा…
इतना ही नहीं मांग कर रहे प्रशंसकों ने चेतावनी भी दी है कि यदि कल सलमान को बेल नहीं मिली तो वह भूख हड़ताल पर उतर जाएंगे।

तो वहीं सलमान के एक प्रशंसक ने बताया कि सलमान खान कि रिहाई के लिए हम हवन पूजन कर रहे है जिससे वह अपने फैन्स के बीच रहे। वह काफी लोकप्रिय है इसीलिए हम उनके लिए प्रार्थना कर रहे है। इस दौरान सलमान के एक और प्रशंसक ने बातचीत में कहा कि हम लोग चाहते हैं कि सलमान जेल से बाहर आ जाए। नहीं तो हम धरने पर बैठ जाएंगे।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
_1050683443_100x75.png)
_28026040_100x75.png)
_959698456_100x75.png)
_904172576_100x75.png)
_1013698877_100x75.png)