लखनऊ।। समाजवादी पार्टी के संरक्षक एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की तबियत अचानक से बिगड़ गई है। वे अपने परिवार के साथ होली मनाने सैफई आये थे। तबियत बिगड़ने पर वह तुरंत लखनऊ के लिए रवाना हो गयें हैं।
www.upkiran.org
सूत्रों के मुताबिक, सैफई में होली मनाने पहुंचे मुलायम सिंह अपने पूरे कुनबे के साथ मौजूद थे कि अचानक उनकी तबियत खराब हो गई। उन्होंने पेट में दर्द की शिकायत बताई। उसके बाद उन्हें लखनऊ के लिए रवाना कर दिया गया है। लखनऊ में PGI में उनका पूरा चेक-अप और इलाज होगा।
इसके पहले पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव होली के एक दिन पहले की शाम अपने पूरे परिवार के साथ होली मनाने सैफई पहुंचे थे। उनके साथ पत्नी डिंपल, बच्चे अर्जुन और टीना भी आये हैं। समाजवादी पार्टी में चल रही अंदरूनी घरेलू कलह के बीच यह पहला मौका है जब पूरा समाजवादी कुनबा एक साथ इकट्ठा हुआ।
इस होली को इस लिहाज से भी समाजवादी पार्टी के लिये महत्वपूर्ण माना जा रहा था कि थोड़ी देर बाद ही मुलायम सिंह, पुत्र अखिलेश यादव और भाई शिवपाल सिंह यादव के बीच चल रही तकरार को समाप्त कर हाथ मिलवाने वाले थे। सैफई में उनके आवास पर होली मिलन की सारी तैयारियां पूरी हो गई थीं।
--Advertisement--