img

खबरों की Update पाने के लिए हमारा फेसबुक @upkiran.news पेज लाइक करें

नई दिल्ली ।। राजद के मुखिया एवं बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद की होली हमेशी अनोखी होती थी। लालू जमकर होली खेलते थे खुद ढोल बजाते व गीत गाते थे, लेकिन इस वर्ष की होली के वक्त लालू रांची की बिरसा मुंडा जेल में बंद हैं। हालांकि, इस जेल में भी जेल प्रशासन ने कैदियों के लिए होली की विशेष व्यवस्था की है।

बताया जा रहा है Quintal भर रंग और अबीर मंगवाया जा रहा है, लालू अगर चाहें तो इस जेल में गीत गा सकते हैं। लालू यादव अपर डिवीजन सेल में बंद हैं। इसके बावजूद वह सामान्य कैदियों के साथ भी होली खेल सकते हैं और जेल में बंद कैदियों में भी होली को लेकर इस बार खासा उत्साह है क्योंकि बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव उनके साथ हैं।

पढ़िए- जज से लालू ने लगाई गुहार, कहा जल्दी कीजिए फैसला तो जज ने कहा आप अच्छे अधिकारी…

आपको बता दें कि लालू यादव जेल में हैं, रांची High Court से भी उन्हें जमानत नहीं मिली है जिसके चलते राजद कार्यकर्ता उदास हैं। कई कार्यकर्ता लालू के जेल में होने के चलते इतने दुखी हैं कि उन्होंने होली नहीं मनाने का ऐलान कर दिया है। उनका कहना है कि लालू प्रसाद के जेल से छूटने के बाद ही होली होगी।

पढ़िए- बिहार की तर्ज पर महागठबंधन को लेकर इस पार्टी के नेता ने की लालू यादव से मुलाकात

चारा घोटाले के दुमका कोषागार के मामले में फैसले की तारीख CBI कोर्ट जल्द मुकर्रर करेगी और इस मामले में सुनवाई जारी है। इस मामले में लालू प्रसाद यादव कभी कोर्ट पहुंचते हैं, तो कभी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपनी हाजिरी लगाते हैं। विशेष अदालत में लालू ने जज से कहा कि है कि अब दुमका मामले में थोड़ा बढ़िया लिखिएगा। साथ ही लालू यादव ने जज को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ‘हुजूर, होलिका के साथ आपके दुश्मनों का नाश हो जाए।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

Óñ©Óñ¬Óñ¥ ÓñàÓñºÓÑìÓñ»ÓñòÓÑìÓñÀ ÓñàÓñûÓñ┐Óñ▓ÓÑçÓñ Óñ»Óñ¥ÓñªÓñÁ ÓñòÓÑç Óñ©Óñ¥ÓñÑ Óñ╣ÓÑïÓñ▓ÓÑÇ ÓñûÓÑçÓñ▓Óñ¿ÓÑç ÓñòÓÑç Óñ▓Óñ┐ÓñÅ Óñ»Óñ╣Óñ¥Óñü Óñ▓ÓñùÓÑÇ Óñ¡ÓÑÇÓÑ£

--Advertisement--