img

पटना ।। Bihar Police Constable Result-2017 ( बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट-2017) के नतीजे आज घोषित हो सकते हैं।

जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है वे सीएसबीसी (CSBC) की आधिकारिक Website csbc.bih.nic.in से Result चेक कर सकते हैं।

अन्य Media reports की मानें तो Bihar Police Constable Result आने की संभावना December के आखिरी सप्ताह में जताई जा रही थी। तो वहीं हाल की reports में संभावना जताई जा रही है कि Result 27 December को जारी किए जा सकते हैं।

पढ़िए- इस बड़ी वजह से भारतीय युवा घर पर करना चाहते है काम, हुआ खुलासा

आपको बता दें कि Bihar Police Constable परीक्षा 2017 का आयोजन 15 October को कराया गया था। इसके लिए राज्य के कुल 22 Center चुने गए थे। इसके अलावा 11 लाख उम्मीदवारों ने 9900 Bihar Police Constable पदों के लिए आवेदन किया था।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

Step 1 – रिजल्ट घोषित होने पर उम्मीदवारों को सबसे पहले सीएसबीसी की आधिकारिक वेबसाइट www.csbc.bih.nic.in पर जाना होगा।

Step 2 – इसके बाद रिजल्ट घोषित होने के बाद लिंक नजर आएगा। उम्मीदवारों को उसपर क्लिक करना होगा।

Step 3 – अब रोल नंबर समेत मांगी गई सभी जानकारी भरनी होगी।

Step 4 – उम्मीदवारों के सामने रिजल्ट खुल जाएगा। उम्मीदवार चाहें तो रिजल्ट का प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।

इसे भी पढ़िए

ÓñçÓñ© Óñ¬Óñª ÓñòÓÑç Óñ▓Óñ┐ÓñÅ Óñ«Óñ╣Óñ┐Óñ▓Óñ¥ÓñôÓñé ÓñòÓÑï ÓñªÓÑçÓñ¿Óñ¥ Óñ╣ÓÑïÓñùÓñ¥ ÓñàÓñ¬Óñ¿ÓÑç Óñ©ÓÑÇÓñ¿ÓÑç ÓñòÓñ¥ Óñ«Óñ¥Óñ¬, Óñ╣ÓÑï Óñ░Óñ╣Óñ¥ Óñ╣ÓÑêÓñé ÓñÁÓñ┐Óñ░ÓÑïÓñº

--Advertisement--