यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज @upkiran.news लाइक करें!
नई दिल्ली ।। छत्तीसगढ़ राज्य के कांकेर में BSF जवानों व नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान हुए IED ब्लास्ट में बिहार का एक जवान शहीद हो गया है। इस घटना के बाद जवान के पैतृक गांव बेगूसराय जिले के मंझौल में शोक का माहौल है।
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके रावघाट में हुआ। रावघाट क्षेत्र में BSF की 134 नंबर की एक बटालियन तैनात है। इस दौरान मुठभेड़ में असिस्टेंड कमांडर जितेंद्र व जवान अमरेश कुमार शहीद हो गए। इस मुठभेड़ ने 4-5 नक्सलियों को भी मार गिराया।
पढ़िए- बिहार में लालू को मिली बड़ी सफलता, NDA सरकार के मंत्री राम विलास पासवान…
आपको बता दें कि शहीद हुए असिस्टेंड कमांडर जितेंद्र हरियाणा व अमरीश कुमार बिहार के रहने वाले हैं। इस घटना की पुष्टि IG विवेकानंद सिन्हा द्वारा की गई है।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--