img

यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज लाइक करें!

मुंबई ।। टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर हार्दिक पंड्या संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर पर टिप्पणी के मामले में बाहर निकलते नजर आ रहे हैं। दरअसल, जिस ट्विटर आईडी से डॉ. अंडेबकर पर टिप्पणी के बाद अदालत ने पांड्या पर FIR दर्ज करने के आदेश दिए थे, वह अकाउंट फर्जी निकला है।

बताया जा रहा है कि उक्त Tweet @sirhardik3777 नाम आईडी से किया गया था जबकि पांड्या की असल ट्विटर वेरिफाइड आईडी @hardikpandya7 है। आपको बता दें कि जिस Tweet से यह Tweet हुआ था उससे यह Tweet अब डिलीट कर दिया गया है।

पढ़िए- जानिए अमिताभ बच्चन ने दिनेश कार्तिक से क्यों मांगी माफी

तो वहीं इस मामले में डॉ. मेघवाल का कहना था कि पांड्या का यह Tweet दलित समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचा रहा है। इसी के चलते उन्होंने पुलिस में कंप्लेंट कर एफआईआर दर्ज करने को कहा था।

पढ़िए- Pakistani GF ने शमी पर जताया भरोसा, कहा नहीं कर सकते देश…

पुलिस द्वारा ठोस सबूत न होने पर पांड्या के खिलाफ FIR नहीं की गई। इसके बाद संगठन अदालत में चले गए। इसी के चलते जोधपुर की एक स्पेशल SC/ST कोर्ट ने पुलिस को हार्दिक के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश जारी कर दिया।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

Óñ░Óñ¥Óñ£ÓÑìÓñ»Óñ©Óñ¡Óñ¥ ÓñÜÓÑüÓñ¿Óñ¥ÓñÁ- ÓñàÓñûÓñ┐Óñ▓ÓÑçÓñ Óñ¿ÓÑç ÓñÂÓñ┐ÓñÁÓñ¬Óñ¥Óñ▓ ÓñòÓÑï ÓñªÓÑÇ ÓñòÓñ«Óñ¥Óñ¿, ÓñàÓñ¼ Óñ»Óñ╣ ÓñÁÓñ┐ÓñºÓñ¥Óñ»Óñò ÓñªÓñ┐Óñ▓Óñ¥ÓñÅÓñùÓñ¥ Óñ£ÓÑÇÓññ

--Advertisement--