यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज @upkiran.news लाइक करें!
नई दिल्ली ।। अभी अभी खबर आ रही है कि नेपाल के काठमांडु में यात्री विमान क्रैश हो
गया है। एयरपोर्ट पर लैंडिग के समय संतुलन बिगड़ा, जिसकी वजह से यह घटना हुई। फिलहाल मौके पर सुरक्षा कर्मी पहुंच गए है।
आपको बता दें कि यह विमान बांग्लादेश की US-बांग्ला एयरलाइन का था। काठमांडू पोस्ट की खबर के अनुसार विमान त्रिभुवन इंटरनैशनल एयरपोर्ट के पूर्वी भाग में जाकर गिरा और विमान 67 लोग सवार थे।
पढ़िए- अभीः अभीः यहां हुई गोलीबारी में 3 आतंकी हुए ढेर, इंटरनेट सेवा बंद
उनमें से अभी 17 घायलों को बचा लिया गया है और अलग-अलग अस्पतालों में भेजा गया है। बचाव कार्य में नेपाल की सेना भी जुटी हुई है।
#UDPATE – First visuals of the Bangladesh airliner that crashed at Tribhuvan International Airport, Kathmandu. pic.twitter.com/i8Ayyf9umg
— CNNNews18 (@CNNnews18) March 12, 2018
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--