img

नई दिल्ली ।। पीछले साल से चल रहे भारी विरोध के बीच आज पद्मावत रिलीज़ हो गई है। इस फिल्म की शूटिंग से लेकर रिलीज़ तक विवादों का साथ रहा।

आपको बता दें कि राजस्थान के ऐतिहासिक राजपुताना गौरव के इर्दगिर्द घुमती इस फिल्म के नाम और महारानी पद्मावती को लेकर काफी विवाद हुआ। हाल ये रहा कि संजय लीला भंसाली और दीपिका की गर्दन काटने वाले को पांच करोड़ रु इनाम देने की घोषणा भी की गई।

पढ़िए- सामाजिक न्याय को लेकर अखिलेश यादव आये आगे, कर्पूरी ठाकुर जयंती पर किया बड़ा ऐलान

तो वहीं करणी सेना की ओर से विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। अहमदाबाद से लेकर उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, गोवा और मध्यप्रदेश के कई जिलों में इस सेना के कार्यकर्ताओं ने जमकर उत्पात मचाया और कानून व्यवस्था को ठेंगे पर रखते हुए अबतक करोड़ों की सम्पति को नुकसान पहुँचाया है। हाथों में तिरंगा और गुलाब का फूल लेकर क्षत्रिय संगठन पहुंचा था।

लालबाग के नॉवेल्टी सिनेमा हॉल के बाहर कई लोग जमा हो गए। कार्यकर्ताओं का कहना कि हम लोग सुप्रीम कोर्ट का सम्मान करते हैं तो गांधीगिरी के तरीके से यहाँ दर्शकों से निवेदन कर रहे हैं कि माँ बहन बेटी की इज्जत उछालने वाली फिल्म पद्मावत को न देखें।

पढ़िए- ओलम्पिक की गोल्ड मैडलिस्ट ने इस डॉक्टर से कहा कि ‘तुम इतने घटिया हो…

अगर उनका टिकट का पैसा बेकार जा रहा है तो हम उन्हें फूल के साथ साथ टिकट का पैसा भी देने को तैयार हैं। कल राजधानी लखनऊ में करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने उत्पात मचाना शुरू किया।

इसके पहले सीएम योगी ने स्पष्ट शब्दों में कहा था कि कानून हाथ में लेने वालों को नहीं छोड़ा जायेगा और इसी का पालन करते हुए लखनऊ पुलिस ने जमकर डंडे बरसाए और करणी सेना के मंसूबों पर पानी फेर दिया।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

High Court ÓñòÓñ¥ ÓñåÓñªÓÑçÓñÂ, ÓñƒÓÑïÓñ▓ Óñ¬Óñ░ 3 Óñ«Óñ┐Óñ¿Óñƒ Óñ©ÓÑç Óñ£ÓÑìÓñ»Óñ¥ÓñªÓñ¥ ÓñçÓñéÓññÓñ£Óñ¥Óñ░ ÓññÓÑï…

--Advertisement--