लखनऊ ।। उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर योगी सरकार की फिर आलोचना की है।
गुरुवार उन्होंने आरोप लगाया कि फिल्म पद्मावत का विरोध करने के बहाने वातारण बिगाड़ रहे करणी सेना में BJP के लोग हैं। ये अपने ही लोगों से विरोध भी कराते हैं और उन पर पुलिस से लाठियां भी बरसा रहे हैं।
पढ़िए- शिवपाल यादव ने क्यों कहा कि जब चाहेंगे सरकार में आ जायेंगे
तो वहीं सुप्रीमो अखिलेश ने मेरठ, लखनऊ, सीतापुर व मथुरा जैसे कई स्थानों की घटनाओं को गिनाते हुए आरोप लगाया कि सरकार खुद ही कानून व्यवस्था खराब कराना चाहती है। ऐसी भयावह घटनाएं कभी नहीं हुईं।
सीसी टीवी कैमरों की फुटेज सिद्ध करती है कि अपराधी बेखौफ हैं। तंज कसते हुए कहा, योगी सरकार जो कहती है, वह करती नहीं है। अपराधियों को कहीं यह संदेश तो नहीं दे रही कि यूपी छोड़कर कहीं मत जाओ, यहीं रहो।
पढ़िए- इन दिग्गज नेताओं ने थामा सपा सुप्रीमो अखिलेश का हाथ
उन्होंने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू के बयान पर कहा कि अंग्रेजों के जमाने का कानून है। जितने हथियार थाने में होने चाहिए, उससे ज्यादा हथियारों के लाइसेंस लोगों को मिलने नहीं चाहिए। अच्छा हो कि इस बार हथियारों की होली जलाई जाए।
उन्होंने आगे कहा कि सहारनपुर में 2 बच्चे सहायता मांगते रहे लेकिन पुलिस ने मदद नहीं की। यूपी 100 की काफी टेबुल बुक का रंग भगवा करने से अपराध कम नहीं होगा। उन्होंने UP 100 को बर्बाद करने का आरोप भी लगाया।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--