यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज @upkiran.news लाइक करें!
लखनऊ ।। अखिलेश यादव के रोड शो में उमड़ रही भारी भीड़ ने भाजपा के होश उड़ा दिये हैं। मायावती ने उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी को अपने समर्थन का ऐलान पहले ही कर दिया है। यूपी की 2 लोकसभा सीटों फूलपुर व गोरखपुर के लिए हो रहे उपचुनाव में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन फूलपुर में सपा रोड शो कर विरोधियों को अपनी ताकत दिखा रही हैं।

पढ़िए- यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज @upkiran.news लाइक करें!

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज फूलपुर लोकसभा उपचुनाव के लिए 25 किलोमीटर लम्बा रोड शो कर रहें है और इसके बाद फाफमऊ में चुनावी जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे।

पढ़िए- राज्यसभा के लिए सपा की तरफ से जया बच्चन आज करेंगी नामांकन, अखिलेश…
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सुबह 11 बजे बम्हरौली पहुंचें हैं। यहां से फाफामऊ के शान्तिपुरम सभा स्थल तक रोड शो करते हुए दोपहर दो बजे पहुंचेगे।

इस दौरान अखिलेश यादव फूलपुर लोकसभा सीट की 3 विधानसभाओं शहर पश्चिमी, शहर उत्तरी एवं फाफामऊ को कवर करेंगे। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रोड शो को लेकर सपा-बसपा कार्यकर्ता तैयारियों में जुट गए हैं।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
_235183797_100x75.jpg)
_1242515491_100x75.jpg)
_1392728676_100x75.png)
_1020751698_100x75.jpg)
_2079555886_100x75.png)