यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज @upkiran.news लाइक करें!
लखनऊ ।। राज बब्बर ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से मंगलवार रात इस्तीफा दे दिया। हालांकि, उनका इस्तीफा अभी स्वीकार नहीं किया गया है। इस्तीफा स्वीकार होने तक वह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का कामकाज देखते रहेंगे।
उन्होंने दैनिक अखबार से कहा कि मुझे एक विशेष काम देकर यहां भेजा गया था। मैं जितना काम कर सकता था, उतना काम किया। कुछ अच्छा हुआ होगा…कुछ खराब भी हुआ होगा। मैं इस पर कुछ नहीं कहना चाहता। यह आकलन लीडरशिप करेगी। राजबब्बर ने कहा कि कांग्रेस अधिवेशन के बाद अब मुझे लगता है कि 2019 को देखते हुए सबकी भूमिका बदलनी चाहिए। किसकी क्या भूमिका होगी यह लीडरशिप को तय करना है।
पढ़िए- मिशन 2019: सपा का ये नेता जेल में लालू से करेगा मुलाकात, अखिलेश यादव ने 2019 में गठबंधन…
पढ़िए- राहुल गांधी को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, पर्दे के पीछे…
सूत्रों के अनुसार कांग्रेस का नया प्रदेश अध्यक्ष ‘ब्राह्मण’ होगा। पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद, पूर्व सांसद राजेश मिश्र और पूर्व विधायक ललितेशपति त्रिपाठी का नाम चर्चा में है। यह भी चर्चा है कि एक अध्यक्ष और चार उपाध्यक्षों की तैनाती एक साथ होगी। तो वहीं अटकलें लगाई जा रही है कि अगर राज बब्बर ने कांग्रेस को छोड़ा तो सपा में शामिल होनें की संभावना है।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--