यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज @upkiran.news लाइक करें!
लखनऊ ।। यूपी में गोरखपुर और फूलपुर के चुनावी नतीजों ने बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के राजनीतिक एकांत में संगीत भर दिया है। जो खामोशी राज्यसभा से इस्तीफा देने के बाद बनी थी वो अब जीत की रणभेरी में बदल गई।
दरअसल, राजनीति का चरित्र ही यही होता है कि यहां दोस्ती और दुश्मनी अस्थाई होती है। तभी SP और BSP के बीच 25 साल पुरानी अदावत अब दावत में बदल गई है। मुलायम-कांशीराम के दौर से निकल कर अब मायावती के दौर की बीएसपी रिश्तों के इंजीनियरिंग के साथ सामने है।
पढ़िए- ऐसे किया मायावती ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का सम्मान, स्वागत के लिए…
पढ़िए- यूपी में सपा-बसपा के बाद अब इस राज्य के दो विरोधी दलों ने मोदी सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
आपको बता दें कि BJP के विजयी रथ को मायावती ने उसी तरह रोकने का काम किया जिस तरह साल 1993 में मुलायम सिंह और कांशीराम ने साथ आकर राम लहर को रोका था। ये इत्तेफाक है कि 25 वर्ष पूर्व SP-BSP जब आपस में अलग हुए तो यूपी की राजनीति में BSP को सत्ता तक पहुंचने का मौका मिला। लेकिन इस बार जब दोनों एक हुए तो उन्हें सत्ताधारी पार्टी को पछाड़कर राज्य की सियासत में वापसी का मौका मिला।
पढ़िए- अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद मायावती ने शुरू किया मिशन-2019, यहाँ करेंगी रैली
इस जीत का श्रेय मायावती की उस हामी को जाता है जो उन्होंने सपा के साथ सियासी तालमेल के लिए भरी। मायावती का सपा के साथ गठबंधन उनकी सियासी मजबूरी ही नहीं बल्कि वजूद के लिए भी महत्वपूर्ण था। भले ही मायावती उस गठबंधन को वोट शेयर के लिए तालमेल बताती हैं, लेकिन उन्होंने इस तालमेल से महागठबंधन के तार भी झनझना दिए ।
पढ़िए- मायावती से मिलने पहुंचे अखिलेश यादव और आज़म खान, 2019 को…
ये ऐसी जीत है जो भले ही सपा को मिली लेकिन इस जीत में हाथी की हुंकार सुनाई दे रही है। मायावती की कूटनीतिक जीत से BSP के कोर वोटरों और कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ेगा। मोदी लहर के खिलाफ मायावती अब नई ताकत से हमले करेंगीं।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--