BSP महासचिव ने BJP पर लगाए गंभीर आरोप, कहा दलित प्रत्याशी को हारने के लिए पुलिस…

img

यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज @upkiran.news लाइक करें!

लखनऊ ।। यूपी से राज्यसभा की 10वीं सीट पर देर रात तक चले घमासान के बाद बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी भीमराव अंबेडकर की हार पर पार्टी के दिग्गज नेता सतीश चंद्र मिश्र ने गंभीर आरोप लगाए है। बीएसपी महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने कहा कि भाजपा ने हमारे 2 विधायकों को पुलिस के दम पर अगवा कर लिया।

सतीश चंद्र मिश्र ने कहा कि मऊ से विधायक मुख्तार अंसारी को साजिश के तहत वोट डालने से रोका गया। कल मुख्तार अंसारी को वोट डालने के लिए कोर्ट ने इजाजत दे दी थी, लेकिन उनको जेल डालकर वोट नहीं डालने दिया गया।

पढ़िए- UP: राज्यसभा चुनाव के नतीजों से सपा और बसपा गठबंधन, बीएसपी अब किसी…

पढ़िए- बसपा की हार पर बोले आजम खान, कहा सपा-बसपा का साथ…

सतीश चंद्र मिश्रा ने आगे कहा कि हम चुनाव आयोग के कहने पर कोर्ट गए और वहां से मुख्तार अंसारी को वोट डालने की इजाजत भी मिल गई थी। ऐसे में प्रशासन उनको जेल से लाकर वोट डलवाने के लिए बाध्य था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया।

पढ़िए- खुलासा- Pornstar से संबंध बनाने से पहले डॉनल्ड ट्रम्प ने किया था ये काम

मुख्तार अंसारी को वोट डालने से जानबूझकर रोका गया, जिससे BJP का 9वा धन्ना सेठ प्रत्याशी जीत सके और बसपा का दलित उम्मीदवार चुनाव हार जाए। इससे पहले के सभी चुनावों में मुख्तार अंसारी को जेल से लाकर वोट डलवाया गया था।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

Óñ░Óñ¥Óñ£ÓÑìÓñ»Óñ©Óñ¡Óñ¥ ÓñÜÓÑüÓñ¿Óñ¥ÓñÁ: Óñ¡Óñ¥Óñ£Óñ¬Óñ¥ Óñ¬ÓÑìÓñ░ÓññÓÑìÓñ»Óñ¥ÓñÂÓÑÇ Óñ©ÓÑç ÓñªÓÑüÓñùÓñ¿Óñ¥ ÓñÁÓÑïÓñƒ Óñ¬Óñ¥Óñ¿ÓÑç ÓñÁÓñ¥Óñ▓ÓÑç Óñ¼ÓÑÇÓñÅÓñ©Óñ¬ÓÑÇ ÓñòÓÑç ÓñàÓñéÓñ¼ÓÑçÓñíÓñòÓñ░ ÓñçÓñ© ÓññÓñ░Óñ╣ ÓñÜÓÑüÓñ¿Óñ¥ÓñÁ Óñ╣Óñ¥Óñ░ÓÑç

Related News