img

यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज @upkiran.news लाइक करें!

लखनऊ ।। यूपी में (फूलपुर और गोरखपुर) BJP को मिली करारी हार के बाद आनन-फानन BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली में एक अहम समीक्षा बैठक बुलाई है।

तो वहीं सूत्रों की माने तो केशव प्रसाद मौर्य को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है, क्योंकि पिछड़ों की राजनीति में अच्छी पकड़ रखने वाले केशव प्रसाद मौर्य के कार्यकाल में ही भाजपा को यूपी में 73 सीटों पर जीत मिली थी।

पढ़िए- फूलपुर में शिकस्त: इस तरह से बीजेपी बढ़ती गयी हार की तरफ, पढ़िए मिनट-टू-मिनट रिपोर्ट

यूपी में पिछड़ों की लगभग 60% आबादी है। जिसको नजर में रखते हुए भाजपा भी सोशल इंजिनियरिंग को ओर कदम बढ़ा सकती है। ऐसे में ये माना जा रहा है कि संघ के पूराने कार्यकर्ता केशव प्रसाद को उत्तर प्रदेश की बाग-डोर सैंपी जा सकती है।

पढ़िए- BJP ने मानी हार, डिप्टी सीएम का बड़ा बयान

लेकिन जिस तरह से फुलपूर सीट पर भाजपा की करारी हार हुई है, इसका जिम्मेदार भले ही केशव प्रसाद मौर्य को माना जा रहा है। लेकिन भाजपा की पिछड़ी विरोधी नीतियों, पिछड़े दलितों पर लगातार हो रहें अत्याचार, बलात्कार, हत्या और चिहन्ति कर ऐसे समाज के लोगों का इनकांउटर किया जा रहै है। जिससे भाजपा के खिलाफ दलितों और फिछड़ों का रोज़ दिन-दुगना, रात-चौगना बढ़ता जा रहा है। जिसका जीता जागता उदाहरण गोरखपुर-फुलपूर उपचुनाव के नतीजों को देखा जा सकता है।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

ÓñàÓñ¡ÓÑÇÓñâ ÓñàÓñ¡ÓÑÇÓñâ 2019 ÓñòÓÑï Óñ▓ÓÑçÓñòÓñ░ Óñ░Óñ¥Óñ«ÓñùÓÑïÓñ¬Óñ¥Óñ▓ Óñ»Óñ¥ÓñªÓñÁ ÓñòÓñ¥ Óñ¼ÓñíÓñ╝Óñ¥ Óñ¼Óñ»Óñ¥Óñ¿, ÓñòÓñ╣Óñ¥ Óñ«ÓÑïÓñªÓÑÇ ÓñòÓÑï Óñ¡ÓÑÇ…

--Advertisement--