img

यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज LIKE करें!

लखनऊ ।। उत्तर प्रदेश के बहराइच से भाजपा सांसद सावित्री बाई फुले मोदी सरकार के खिलाफ ही मुखर हो गई हैं। उन्होंने मोदी सरकार की SC/ST नीतियों के खिलाफ 1 April को राजधानी लखनऊ में रैली करने की घोषणा की है।

आपको बता दें कि SC/ST को नौकरी और प्रमोशन में आरक्षण की मांग को लेकर 3 माह पहले सावित्री बाई ने बहराइच से आंदोलन शुरू किया था। इसके बाद लखनऊ, बिजनौर, कन्नौज एवं कानपुर समेत पश्चिमी यूपी के जिलों में भी रैलियां कर उन्होंने आरक्षण की मांग की।

पढ़िए- कैराना चुनाव में अखिलेश यादव ने खेला ये दांव, BJP का वोट बैंक खतरे में

पढ़िए- योगी के इस मंत्री ने कहा, ‘सरकार बीमार है, उसे AIIMS दिल्ली के लिए रेफर किया जाना जरूरी’

तो वहीं बहराइच सांसद का कहना है कि नमो बुद्धाय सेवा समिति की ओर से हमारा आंदोलन पूरे प्रदेश में चल रहा है। मैंने सदन में भी आवाज उठाई थी लेकिन आरक्षण के खिलाफ साजिश रची जा रही है। उसे बचाने के लिए मैंने आंदोलन की शुरुआत की है।

सावित्री बाई ने कहा कि मैं सरकार के खिलाफ नहीं हूं, सिर्फ शोषित, दलित, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को उनका अधिकार दिलाना चाहती हूं। उन्होंने कहा कि जब तक हमारी मांगें सरकार नहीं मान लेती, आंदोलन जारी रहेगा।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

Óñ¼ÓÑüÓñ░ÓÑç ÓñªÓñ┐Óñ¿: ÓñàÓñ¼ ÓñçÓñ© Óñ¡Óñ¥Óñ£Óñ¬Óñ¥ Óñ©Óñ¥ÓñéÓñ©Óñª Óñ¿ÓÑç Óñ©Óñ░ÓñòÓñ¥Óñ░ ÓñòÓÑç ÓñûÓñ┐Óñ▓Óñ¥Óñ½ ÓñûÓÑïÓñ▓Óñ¥ Óñ«ÓÑïÓñ░ÓÑìÓñÜÓñ¥, Óñ«ÓñÜÓñ¥ Óñ╣ÓÑ£ÓñòÓñéÓñ¬

--Advertisement--