लखनऊ ।। यूपी विधानसभा में विपक्षी नेता एवं सपा नेता रामगोविंद चौधरी ने लोकसभा चुनाव में BJP को परास्त करने और लोकतंत्र की पुनर्बहाली के लिए बहुजन समाज पार्टी से सपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का आह्वान किया है।

तो वहीं चौधरी ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा है कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने मुम्बई में विपक्षी दलों की एकजुटता की आवश्यकता संबंधी बयान दिया है। BSP को भी अखिलेश के बयान का स्वागत करते हुए सपा के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा करनी चाहिए।
पढ़िए- फर्जी मुठभेड़ पर अखिलेश यादव की इस करीबी नेता ने सीएम योगी पर साधा निशाना, कहा अब तक…
तो विपक्षी ने BJP पर तीखे हमले करते हुए कहा कि BJP मुस्लिमों को निशाना बनाकर उन्हें उत्पीड़ित कर रही है। कासगंज में मुसलमानों पर अत्याचार हो रहा है। BJP ने बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद जैसे संगठनों को मुसलमानों पर अत्याचार करने के लिये खुली छूट दे दी है।
पढ़िए- कासगंज हिंसा में मुस्लिमों के समर्थन में आए अखिलेश के ये करीबी नेता, कह दी ये बड़ी बात
जनहित और विकास के मसले पर नाकाम साबित हो चुकी BJP की केन्द्र और राज्य सरकार अगला लोकसभा चुनाव हिन्दू-मुसलमान के नाम पर लड़ने की जुगत में है।
आपको बता दें कि अखिलेश यादव ने मुम्बई में संवाददाताओं से बातचीत में कहा था कि आर्थिक अराजकता के दौर में विपक्षी दलों का एकजुट होना जरूरी है। चौधरी ने कहा कि देश तथा उत्तर प्रदेश के जो हालात हैं, उसको देखते हुए गैर BJP दलों की एकजुटता आवश्यक है। लोकतंत्र की रक्षा के लिए BJP का सत्ता से बेदखल होना जरूरी है।
_1549759625_100x75.png)
_319444470_100x75.png)
_1180945512_100x75.png)
_441638052_100x75.png)
_1195473182_100x75.png)