लखनऊ ।। संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म ‘पद्मावती’ का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में पूर्व सीएम के बाद अब सपा के इस नेता ने ‘पद्मावती’ को लेकर योगी सरकार पर निशाना साध दिया है।
www.upkiran.org
खबर के मुताबिक, फिल्म ‘पद्मावती’ विवाद को लेकर कर्णी सेना के पश्चात अब राजनीति करने वाली पार्टियां इस विवाद के मैदान में खरी उतर रही हैं। इसी के चलते समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां भी पद्मावती के समर्थन में आ चुके है। साथ ही फिल्म ‘पद्मावती’ को लेकर पीएम मोदी और सूबे के सीएम योगी पर निशाना भी साधा है।
पढ़िए- अखिलेश यादव के पहले सपा के ये बड़े नेता जाऐंगे गुजरात, करेंगे प्रचार
उन्होंने कहा है कि राजा होकर एक फिल्म का विरोध कर रहे हैं, फिल्में तो मनोरंजन के लिए होती हैं। आपको बता दें कि सपा नेता आजम खां रामपुर जिले के कुंआ मोहल्ले में हुए जलसे में शामिल हुए थे, जहां उन्होंने यह बातें कही थी।
पढ़िए- भगवान राम को लेकर मुलायम ने दिया ये बड़ा बयान, कहा श्री कृष्ण…
उन्होंने कहा है कि मोदी और योगी तो राजा हैं राजा, उन्हें एक फिल्म का विरोध करना शोभा नहीं देता है। उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म तो मुगल-ए-आजम भी बनी थी जिसमें बाप और बेटे का झगड़ा दिखाया गया, जबकि तारीख में ऐसा कहीं नहीं है। हमने तो कभी विरोध नहीं किया।’ आजम खां ने कहा कि फिल्में मनोरंजन के लिए बनती हैं उन्हें उसी तरह से देखे जाने की आवश्यकता है।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--