img

RBI Monetary Policy: रेपो रेट में बढ़ोतरी को लेकर बड़ी अपडेट सामने रहीं है, हालाकि मीडिया सूत्रों के मुताबिक, भारतीय रिजर्व बैंक एक बार फिर रेपो रेट में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकता है, जिससे ब्याज दरें बढ़ने की संभावना है। अगले सप्ताह होने वाली MPC मीट में आरबीआई ब्याज दरों में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकता है। आर्थिक मामलों से सम्बंधित जानकारों का मानना है कि जानकारों का मानना है कि RBI ब्याज दरों में 0.35 फीसदी तक की बढ़ोतरी कर सकता है।(brightcom share)

3 से 5 अगस्त तक होने वाली मौद्रिक नीति (MPC) समिति की बैठक

आपको बता दें कि 3 से 5 अगस्त तक होने वाली मौद्रिक नीति समिति (MPC) के प्रस्ताव से पहले ही एक रिपोर्ट में साफ कह दिया है। बोफा सिक्योरिटीज ने कहा कि RBI नीतिगत रुख में बदलाव करके “कैलिब्रेटेड सख्ती” करके ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर सकता है। RBI ने पिछली दो नीतिगत बैठकों में महंगाई पर काबू पाने के लिए ब्याज दरों में कुल 0.90 फीसदी की वृद्धि की है। (brightcom share) अपनी रिपोर्ट में बोफा सिक्योरिटीज ने ये दावा किया है कि RBI अपनी मौद्रिक समिति की बैठक लिए गए फैसलों के अनुसार रेपो रेट में 0.35 फीसदी की बढ़ोतरी करने जा रहा है, जो कि इसे बढ़ाकर 5.25 फीसदी कर देगा, दरअसल कोरोना महामारी आने से पहले के स्तर से कहीं ज्यादा है। रिपोर्ट के मुताबिक RBI भी अपने नीतिगत रुख में बदलाव कर सकता है और इसे और भी सख्त कर सकता है।(brightcom share)

GDP के बारे में अनुमान

ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में उम्मीद जताई है कि RBI MPC अपने वित्त वर्ष 2022-23 उपभोक्ता मूल्य मुद्रास्फीति (CPI) और वास्तविक GDP वृद्धि के अनुमान को क्रमशः 6.7 प्रतिशत और 7.2 प्रतिशत पर बनाए रखेगा। बीते सप्ताह RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि हेडलाइन मुद्रास्फीति, जो अप्रैल के लिए 7.04 प्रतिशत थी, अब चरम पर है।

ब्याज दरों में भी 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी

ब्रोकरेज के मुताबिक अगर मौद्रिक समिति ज्यादा आक्रामक रुख अपनाती है, तो ब्याज दरों में भी 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है, जैसा कि जून की बैठक में हुआ था। ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। (brightcom share)

शुरू होने वाला है सावन, इस महीने भूलकर भी ना करें ये 8 गलतियां वरना भोलेनाथ हो जाएंगे नाराज

Benefits of Protein in Hindi: प्रोटीन के ये चमत्कारी लाभ सभी को मालूम होना चाहिए

Mantra For Happy Life: वेदों में बताए गए मन्त्रों के जाप से आएंगी जीवन में खुशहाली

 

--Advertisement--