शम्भूगंज सुल्तानपुर क्षेत्र में चल रहे पंचायत चुनाव में जहां भाई ने ग्रामसभा प्रधानी का चुनाव जीता तो वहीं बहन ने भी क्षेत्र पंचायत सदस्य पद का चुनाव जीतकर यह साबित कर दिया कि हम भी किसी से कम नहीं।

भदैया विकासखंड के पाल्हनपुर गांव निवासी रेलवे रिटायर्ड श्री राम सजीवन यादव के 4 बच्चे है जिसमें दो बेटा और दो बेटी है। बड़ा बेटा राजेश कुमार यादव अपनी स्थानीय ग्राम पंचायत पाल्हनपुर से प्रधान पद का चुनाव जीता तो वहीं बेटी मिथिलेश यादव अपनी ससुराल लंभुआ ब्लॉक के चौकिया परसीपुर वार्ड नं 31 से क्षेत्र पंचायत (बीडीसी) चुनाव पर जीत दर्ज कर अपना एवं अपने खानदान का परचम लहराया।इनकी स्वर्गीय मां भी विकास खण्ड भदैया क्षेत्र पंचायत सदस्य रही!
_11096076_100x75.jpg)
 (1)_636487358_100x75.jpg)
_1871479921_100x75.png)
 (1)_153596001_100x75.jpg)
_2045567479_100x75.png)