img

बिहार के जनपद सीवान की वारदात ने पूरे जिले को हिला कर रख दिया है। एक ऐसी घटना सामने आई है जहां BSF के एक जवान ने महज 80 रुपये के लिए एक दुकानदार को गोली मार दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। इससे पहले आस पास के लोगों ने घायल दुकानदार को हॉस्पिटल में एडमिट कराया था। उसके बाद पुलिस ने घायल व्यक्ति के परिजनों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर आरोपी जवान को अरेस्ट कर लिया।

आरोपी का नाम उज्ज्वल पांडेय है और उसके पास से एक पिस्टल, दो मैगजीन, चार जिंदा कारतूस और एक दोपहिया वाहन बरामद किया गया है। घटना महराजगंज के पोखरी गांव की है। यहां का दुकानदार मुन्नीलाल ताड़ी बेचने का काम करता है, जब जवान उज्ज्वल पांडेय उसके पास आया तो दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। ताड़ी पीने के बाद मुन्नीलाल ने उज्जवल पांडेय से पैसे मांगे। रुपए मांगने का गुस्सा बर्दाश्त नहीं कर पाने पर पांडेय ने दुकानदार पर तीन गोलियां चला दीं। इसमें मुन्नीलाल गंभीर रूप से घायल हो गया और स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत सीवान के एक हॉस्पिटल में एडमिट कराया। इसके बाद पुलिस को भी सूचना दी गई।

उधर महराजगंज एसडीओपी पोलस्त कुमार ने बताया कि आरोपी उज्ज्वल पांडेय को अरेस्ट कर लिया गया है। अरेस्टी के समय वह शराब के नशे में था। वह रतनपुर का रहने वाला है और उसके पास से दो मैगजीन, 1 पिस्टल, 4 जिंदा कारतूस व एक बाइक बरामद हुई है। कुमार ने यह भी कहा कि सौभाग्य से गोली लगने से घायल मुन्नीलाल की जान बच गई और उनकी जान को कोई खतरा नहीं था।

--Advertisement--