img

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के आजाद मार्केट इलाके में एक भीषण हादसा हो गया। इलाके में एक चार मंजिला निर्माणाधीन इमारत भरभराकर ढह गई (Building Collapses)। इमारत के मलबे में 6-7 लोगों के दबने की आशंका जताई जा रही है। मामले की जानकारी देते हुए दमकल विभाग ने बताया कि दमकल की चार गाड़ियों को घटना स्थल पर भेज दिया गया। राहत व बचाव कार्य जारी है। यह हादसा सुबह तकरीबन 8 बजे हुआ। चल

बताया जा रहा है ये बिल्डिंग (Building Collapses) अभी हाल ही में बनी थी और हादसे के समय भी कसंट्र्क्शन का काम चल रहा था। बिल्डिंग में केबल का काम हो रहा था। पुलिस ने अभी तक चार लोगों के घायल होने की पुष्टि की है। इन सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल घटना स्थल पर दमकल व पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद हैं। घटना के एक चश्मदीद के मुताबिक बिल्डिंग गिरने के दौरान एक जोरदार धमाका हुआ, जिसके बाद दो लोग लहूलुहान हो गए और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

एक अन्य चश्मदीद की मानें तो बिल्डिंग निर्माण (Building Collapses)  में भारी लापरवाही बरती जा रही थी। उन्होंने कहा कि बिल्डिंग का ढांचा काफी कमजोर था। मजदूर जल्द से जल्द इस बिल्डिंग के निर्माण कार्य को काम पूरा करने में जुटे थे। उन्होंने कहा कि मात्र एक महीने के भीतर 4 मंजिला इमारत खड़ी कर दी गई लेकिन इसकी मजबूती पर कोई खास ध्यान नहीं दिया गया। यही वजह है कि ये दर्दनाक हादसा हो गया। (Building Collapses)

UP News: कुशीनगर में बच्चा चोर के शक में नेपाली व्यक्ति को लोगों ने पीटा, जांच में जुटी पुलिस

Today’s headlines : सीयूईटी यूजी की answer key जारी, नीरज चोपड़ा ने फिर रचा इतिहास, पढ़ें मुख्य खबरें

--Advertisement--