img

केंद्र सरकार ने कुछ शहरों में 80 रुपये प्रति किलो की दर से टमाटर बेचना शुरू कर दिया है। जल्द ही इसे और शहरों में इसी रेट पर बेचा जाएगा। सरकार ने 500 से ज्यादा जगहों पर टमाटर के रेट की समीक्षा की है और रेट 80 रुपये प्रति किलो तय किया है। 'नेफेड' एवं 'एनसीसीएफ' के माध्यम से सस्ते दामों पर टमाटर बेचे जा रहे हैं। दिल्ली, नोएडा, लखनऊ, कानपुर, पटना, वाराणसी, मुजफ्फरपुर, आरा आदि में यह सस्ते में बिक रहा है। एनसीसीएफ ने दो दिन में 35 हजार किलो टमाटर बेचे।

टमाटर की वजह से प्याज से रहें सावधान!

टमाटर की कीमतों में अचानक बढ़ोतरी के बाद सरकार ने प्याज पर सतर्क रुख अपना लिया है। चालू वित्त वर्ष में पर्याप्त बफर स्टॉक बनाए रखने के लिए 3 लाख टन प्याज खरीदा गया है।

इन्हें सुरक्षित रखने के लिए भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र की मदद से परीक्षण किया जा रहा है। इसकी जानकारी उपभोक्ता सचिव राेहित कुमार सिंह ने दी। पिछले साल केंद्र ने बफर स्टॉक के तौर पर 2।51 लाख टन प्याज खरीदा था।

महाराष्ट्र में प्रयोग

महाराष्ट्र के लासलगांव में प्याज के भंडारण के लिए 'कोबाल्ट-60' की गामा किरणों का प्रयोग करने का प्रयोग किया जा रहा है। उसमें 150 टन प्याज का इस्तेमाल किया जा रहा है।