लखनऊ॥ आशियाना थाना में सोमवार को भाजपा सांसद से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। सांसद की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई है।

भदोही लोकसभा सीट से भाजपा के सांसद डॉ. रमेश चंद बिंद से किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर दस लाखरुपये की रंगदारी मांगी है। पैसा ना देने पर उनके और उनके परिवार के लोगों को जान से मारने की धमकी दी है। सांसद की तरफ से लखनऊ के आशियाना थाना में तहरीर देते हुए अज्ञात व्यक्ति को जल्द गिरफ्तार कराने को कहा है।
सांसद की तहरीर में अज्ञात व्यक्ति के उनके मोबाइल पर संपर्क करने के समय अवधी एवं तरीके को बताया गया है। आशियाना थाना की पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद उक्त व्यक्ति की तलाश में लग गई है। वही सांसद से दुश्मनी रखने वाले लोगों की भी जांच पड़ताल की जा रही है।
_1277947230_100x75.png)
_883657951_100x75.png)
_401327710_100x75.png)
_1109668853_100x75.png)
_1580669359_100x75.png)