दिल्ली से मिली शिकस्त से कप्तान केन विलियमसन हुए निराश, सीधे तौर पर इन्हें ठहराया हार का जिम्मेदार

img

दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए IPL 2021 के 33वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने SRH को आठ विकेट से मात दी। हैदराबाद की इस सीजन में आठ मैचों में ये सातवीं हार है। दिल्ली के विरूद्ध इस हार से SRH के कप्तान केन विलियमसन काफी निराश हैं। मैच के बाद उन्होंने बताया कि उनकी टीम कहां चूक गई।

Williamson

कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि हमें वह शुरुआत नहीं मिली जो हमें करनी चाहिए थी। अंत में कुछ अच्छी बैटिंग हुई, किंतु हम 25 से 30 रन से पीछे रह गए। ये शर्म की बात है, किंतु हमें आगे जाकर बेहतर करना होगा। उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली ने शानदार प्रदर्शन किया और हमें दबाव में रखा. आज हमारा दिन नहीं था। हमें क्रिकेट पर ध्यान देना होगा और आगे बढ़ते हुए अच्छा खेलना होगा।

वहीं, टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले शिखर धवन ने कहा कि मुझे बैटिंग और इस टोपी को पहनने में मजा आता है। मैंने आज पिच के अनुसार बैटिंग की और पावर प्ले में तेज खेलने की कोशिश की। मुझे टीम के लिए योगदान देना पसंद है। धवन ने अपने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा, ‘कगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्टजे अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। नॉर्टजे बहुत परिपक्व गेंदबाज बन गए हैं।

Related News