नेशनल डेस्क ।। Asia Cup क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए कल जब टीम इंडिया का चयन होगा तो कप्तान कोहली के कार्यभार व बल्लेबाजी के Middle Order पर फोकस रहेगा।
आपको बता दें कि टीम इंडिया ढाई महीने में इंग्लैंड दौरे के बाद टूर्नामेंट खेलेगी, जिसमें दिग्गज खिलाड़ियों को आराम दिए जाने की संभावना कम ही है। Asia Cup भारतीय का सामना पाक से दो2 और फाइनल में पहुंचने पर 3 बार भी हो सकता है ।
पढ़िए- वीरेंद्र सहवाग ने की बड़ी भविष्यवाणी, कहा- ये खिलाड़ी जड़ सकता है तिहरा शतक
बताया जा रहा है कि कप्तान विराट कोहली कमर की समस्या से जूझ रहे हैं और अगले 3 महीने में 6 टेस्ट और खेलने हैं। जिनमें 2 वेस्टइंडीज व 4 आस्ट्रेलिया के खिलाफ शामिल है। चयनकर्ताओं को विराट कोहली के कार्यभार को लेकर भी एहतियात बरतनी होगी।
पढ़िए- भारतीय टीम में जगह नहीं मिली तो विदेश की टीम में बन गया का कप्तान
यह भी बताया जा रहा है कि कप्तान कोहली के टूर्नामेंट से बाहर रहने की संभावना कम ही है, लेकिन वह नहीं खेलते हैं, तो रोहित शर्मा कप्तानी करेंगे। बीच में शिखर धवन व रोहित शर्मा का खेलना तय है, जबकि लोकेश राहुल तीसरे नंबर पर उतर सकते हैं।
फोटो- फाइल
--Advertisement--