Asia Cup जीतने के बाद कप्तान रोहित ने दिया बड़ा बयान, कहा- आखिरी गेंद में नसीब हुई थी जीत

img

नई दिल्ली ।। Bangladesh के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में जीत हासिल कर भारतीय टीमने 7वीं बार Asia Cup का खिताब जीता। विराट कोहली के गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभाल रहे रोहित शर्मा के नेतृत्व और बल्लेबाजी दोनों की जमकर सराहना की जा रही है। टूर्नामेंट जीतने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेन्स में हिटमैन ने जीत का सारा श्रेय खिलाड़ियों को दिया।

रोहित ने कहा कि बीच के ओवर्स में जिस तरह मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने दबाव झेला और उभरकर सामने आए वह काबिल-ए-तारीफ है। एक वक्त टीम आसानी से लक्ष्य की ओर बढ़ते नजर आ रही थी तभी जिस तरह लड़खड़ाई और मैच फंसते नजर आ रहा था। वहां हमारे बल्लेबाजों ने संयम बरतते हुए मैच और सीरीज दोनों अपने नाम की।

पढ़िए- 1984 से शुरू हुआ था एशिया कप, जानिए कौन कितनी बार बन चुका है चैंपियन

भारतीय टीमकी ओर से फाइनल में सर्वाधिक 48 रन बनाने वाले रोहित Asia Cup में शत प्रतिशत जीत देने वाले एकमात्र कप्तान रहे। हालांकि अफगानिस्तान के खिलाफ मैच जरूर टाई में छूटा था, लेकिन उस मैच में रोहित की गैरमौजूदगी में टीम की कमान एमएस धोनी के पास थी।

पढ़िए- वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया की हुई घोषणा, इन 4 धुरंधरों की वापसी, देखें पूरा कार्यक्रम

पूरे टूर्नामेंट में रोहित शर्मा की कप्तानी की भी जमकर सराहना हो रही है। मुंबई के इस खिलाड़ी ने इसका श्रेय भी पूरी टीम को दिया। बकौल रोहित, ‘अगर आपकी टीम अच्छा खेलती है तो कप्तानी भी बेहतर हो जाती है। हमने पूरी सीरीज में अच्छी क्रिकेट खेली। Bangladesh ने भी शानदार खेल दिखाया। शुरुआती 10 ओवर्स में हम काफी दबाव में थे।

IPL, चैंपियंस लीग टी-20, निदहास ट्रॉफी के बाद अब Asia Cup 2018 का खिताब 31 वर्षीय इस खिलाड़ी की कप्तानी के ताज में एक और नगीने की तरह जुड़ गया। इतने शानदार प्रदर्शन के बावजूद वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा के चयन पर सवालिया निशान लगा हुआ है।

फोटो- फाइल

Related News