खालिस्तानी आतंकी Gurpatwant Pannu के खिलाफ गुरुग्राम में देश द्रोह का केस दर्ज

img

– विदेश से हरियाणा में अलग-अलग लोगों को कर रहा है कॉल
– गुरुग्राम के भोंडसी पुलिस थाना में किया गया है केस दर्ज

गुरुग्राम। विदेश में बैठकर हरियाणा के अलग-अलग स्थानों पर लोगों को कॉल करके भड़काने में लगे खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत पन्नू (Gurpatwant Pannu) के खिलाफ गुरुग्राम में केस दर्ज किया गया है। उस पर देशद्रोह की धाराएं लगाई गई हैं। एसटीएफ की तकनीकी विंग के इंस्पेक्टर आनंद कुमार की शिकायत पर यह केस गुरुवार की देर रात दर्ज किया गया है।

PANNU

पंजाब के बाद अब हरियाणा पुलिस ने भी खालिस्तानी आतंकी एवं प्रतिबंधित सिख संगठन सिख फॉर जस्टिस के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Pannu) ने देशविरोधी कार्यों को करने का प्रयास किया है। उनकी ओर से पिछले एक सप्ताह से हरियाणा के अलग-अलग लोगों को कॉल की जा रही थी। विशेषकर सिखों को। बताया जा रहा है कि पिछले एक सप्ताह से पन्नू के रैफरंडम-2020 के लिए वे हरियाणा के सिखों को कॉल कर रहे थे। फोन कॉल में दावा किया जा रहा है कि चार जुलाई से रैफरंडम-2020 के लिए वोटिंग पंजीकरण शुरू हो रहा है, जिसमें पंजाब के साथ-साथ हरियाणा के सिख और अलग पंजाब का समर्थन करने वाले लोग जुड़ सकते हैं।

इसकी सूचना पर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने इन फोन कॉल्स का संज्ञान लेते हुए पुलिस महानिदेशक मनोज यादव को कार्रवाई के निदेज़्श दिए थे। हरियाणा पुलिस ने इस संबंध में एक रिपोर्ट गृह मंत्रालय को भेजी थी। जिसके बाद पन्नू (Gurpatwant Pannu) को आतंकी घोषित किया गया।

STF की तकनीकी विंग के इंसपेक्टर आनंद कुमार की ओर से भोंडसी पुलिस थाना में शिकायत दी गई कि गुप्त सूत्रों से पता चला है कि जीएस पन्नू (Gurpatwant Pannu) नामक शख्स रिकॉर्डेड ऑडियो-वीडियो मैसेज के जरिये हरियाणा के सिख समुदाय के लोगों की भावनाएं भड़का रहा है। मैसेज में पंजाब के लोगों के साथ मिलकर हरियाणा व पंजाब के हिस्से को स्वतंत्र देश बनाने का आह्वान कर रहा है। जो भारतीय संविधान व कानून के खिलाफ है। मैसेज भेजने वाला व्यक्ति खालिस्तानी समर्थक है। वह अमेरिका में रहता है। इस शिकायत पर पुलिस द्वारा गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 की धारा 10 (ए) और 13 तहत मामला दर्ज किया गया है।

Related News