Cbse Result: सीबीएसई ने 10वीं के विवादित पेपर के प्रश्न किये निरस्त, कहा-सभी छात्रों को दिए जायेंगे पूरे मार्क्स

img

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Cbse Result) ने 10वीं क्लास के अंग्रेजी सब्जेक्ट के पेपर को लेकर चल रहे विवाद के बीच बड़ा निर्णय लिया है। इस फैसले के तहत सीबीएसई ने विवादित प्रश्नों को रद्द कर दिया है। सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक की तरफ से जारी किये गए आदेश में कहा गया है कि संबंधित हितधारकों की प्रतिक्रिया और विशेषज्ञाें की सिफारिश किए बाद विवादित प्रश्न को निरस्त कर दिया गया। साथ ही निरस्त प्रश्नों के एवज में छात्रों को पूरे मार्क्स दिए जाएंगे।

Cbse Result

सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक डॉ संयम भारद्वाज की तरफ से जारी आदेश में कहा गया कि 11 दिसंबर, 2021 को आयोजित की गयी सीबीएसई की 10वीं कक्षा की टर्म-1 परीक्षा के इंग्लिश और साहित्य के पेपर के एक सेट में एक पैसेज यानी गद्यांश के प्रश्न बोर्ड के दिशा-निर्देशों के मुताबिक नहीं थे। इस पृष्ठभूमि में और हितधारकों से मिले फीडबैक के आधार पर मामले को संबंधित विषय विशेषज्ञों की एक समिति के पास भेजा गया था। (Cbse Result)

सभी संबंधित छात्रों को पूरे अंक दिए जाएंगे (Cbse Result)

अब उनकी सिफारिश के बाद प्रश्न पत्र श्रृंखला जेएसके/1 के गद्यांश संख्या 1 और उससे जुड़े प्रश्नों को निरस्त करने का फैसला लिया गया है। इस पैसेज के लिए सभी संबंधित छात्रों को पूरे अंक दिए जाएंगे। इसके साथ ही एकरूपता और समानता सुनिश्चित करने के लिए, 10वीं कक्षा के अंग्रेजी भाषा और साहित्य के प्रश्न पत्र के सभी सेटों के लिए पैसेज नंबर-1 के लिए सभी छात्रों को पूर्ण अंक भी दिए जाएंगे। (Cbse Result)

Kareena Kapoor के संग उनकी एक्ट्रेस बेस्ट फ्रेंड भी हुईं कोरोना पॉजिटिव, सोशल मीडिया होने लगीं ट्रोल

‘मंत्र एप’ मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी लाने में बनेगा सहायक, आनलाॅइन दर्ज होगा प्रसव संबंधी ब्योरा

UP Election 2022: 19 दिसंबर से जन विश्वास यात्राएं करेगी बीजेपी, जानें कहां से शुरू होगी यात्रा

कोविड पॉजिटिव हुईं बॉलीवुड की ये दो बड़ी एक्ट्रेस, BMC ने शुरू की Contact की ट्रेसिंग

 

Related News