img

(गंभीर आरोप)

बिग बॉस के विजेता और हरियाणा के रहने वाले यूट्यूबर  एल्विस यादव के खिलाफ उत्तर प्रदेश के नोएडा पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। एल्विश यादव पर जहरीले सांपों की तस्करी समेत कई गंभीर आरोप लगे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, नोएडा पुलिस ने सेक्टर 49 में रेड डालकर पांच लोगों को अरेस्ट किया था। पुलिस को पांच कोबरा सांप भी मिले, साथ ही जहर भी मिला। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में एल्विश यादव का नाम लिया। एक एनजीओ ने स्टिंग ऑपरेशन कर नोएडा पुलिस को शिकायत की थी। 

शिकायत में बताया गया है कि यूट्यूबर एल्विश यादव नोएडा-एनसीआर के फार्म हाउसों में अन्य यूट्यूबर सदस्यों के साथ मिलकर स्नेक वेनम व जिंदा सांपों के साथ वीडियो शूट कराते हैं। यही नहीं गैर कानूनी रूप से रेव पार्टियों को आयोजित कराते हैं। इनमें विदेशी युवतियों को बुलाकर स्नेक वेनम व नशीले पदार्थों का सेवन कराया जाता है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से 20 मिलीलीटर स्नेक वेनम, पांच कोबरा, एक अजगर, दो दुमही, एक घोड़ा पछाड़ सांप बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार, एल्विश यादव समेत छह नामजद और कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एल्विश यादव की गिरोह से संलिप्तता की जांच की जा रही है। 

एल्विश यादव एक प्रसिद्ध यूट्यूबर हैं। उनके यूट्यूब चैनल एल्विश यादव के इस समय लगभग 14.5 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हैं। यादव इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और उनके इंस्टा पर 16 मिलियन से ज्यादा फैंस हैं। आजकल एल्विश यादव जियो प्लेटफॉर्म के नए रियालिटी शो 'टेम्टेशन आईलैंड' को लेकर चर्चा में हैं। वह यूट्यूब अभिषेक मल्हान के साथ शो में बतौर गेस्ट नजर आने वाले हैं। वहीं, वह लगातार नए म्यूजिक एलब्म को लेकर भी चर्चा में हैं। हाल में ही उनका उर्वशी रौतेला और फिर मनीषा रानी के साथ गाना रिलीज हुआ था।

--Advertisement--