जांजगीर चांपा जिले में पुलिस ने 9 लाख 90,000 रुपए के अवैध रूप से रखे गए पटाखे जब्त किया है। फ्लाइंग स्क्वाड, साइबर सेल टीम की कार्रवाई जिन लोगों के पास से सामान जब्त की गई है, उसमें किशोर कुमार खत्री उम्र 51 साल निवासी अकलतरा रोड जांजगीर, निर्मल गुरनानी उम्र 38 साल निवासी वार्ड नंबर 16 जांजगीर शामिल है।
आरोपियों से 87 कार्टून और 12 बोरी पटाखा बरामद हुआ है। जिसकी कीमत ₹9,90,000 बताई जा रही है। आरोपियों के विरुद्ध धारा नौ ख विस्फोटक एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। आगामी विधानसभा चुनाव व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए एफएसटी एवं एसएसटी टीम गठित किया गया है। जिसके द्वारा जिला में संदिग्ध वाहनों एवं अवैध सामानों की जांच जारी है। यह कार्यवाही मुखबिर सूचना पर हुई।
इस कार्यवाही में साइबर सेल प्रभारी प्रवीण कुमार द्विवेदी, फ्लाइंग स्क्वायड टीम प्रभारी शिवा देव बर्मन, उपअभियंता नगरपालिका जांजगीर भास्कर राठौर, सहायक ग्रामीण यांत्रिकी सेवा जांजगीर एवं साइबर टीम से उपनिरीक्षक पारस पटेल, रोहित कहरा, गिरीश कश्यप थाना प्रभारी जांजगीर अशोक वैष्णव, उप निरीक्षक भवानी सिंह चौहान, आरक्षक उमेश रत्नाकर का योगदान रहा।
--Advertisement--