भवानीगढ़।। गांव जोलियां में नशा तस्करी के आरोपियों को अरेस्ट करने गए पुलिस कर्मियों पर नुकीली लोहे की पाइप और रॉड से हमला कर दिया गया। घटना में दो पुलिसकर्मी घायल हो गये. मामले को लेकर पुलिस ने तीन महिलाओं समेत 4 लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी देते हुए पुलिस अफसर ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि थाना भवानीगढ़ में दर्ज नशा तस्करी के दो मामलों में आरोपी जौली निवासी शत्रु सिंह अपने घर के बाहर बैठा हुआ ताश खेल रहा है। जब पुलिसकर्मी शत्रु सिंह के घर के बाहर पहुंचे तो आरोपी भागकर अपने घर में घुस गया. पुलिसकर्मी पीछा करने निकले तो घर में मौजूद शत्रु की मां मूर्ति, पत्नी निशा और भाभी करमजीत कौर, ने पुलिस को पकड़ लिया और सीढ़ियां चढ़ने से रोका तो शत्रु सिंह ने उस पर लोहे की नुकीली पाइप से वार कर दिया।
एक अन्य पुलिस कर्मी के सिर पर वार किया और मौके से भाग गये। पुलिस ने बताया कि जब सतवंत सिंह घायल होकर सीढ़ियों से नीचे आया तो शत्रु की पत्नी निशा ने भी जान से मारने की नियत से उस पर डंडे से हमला कर दिया, जो अपना बचाव करते समय सतवंत सिंह की कलाई पर लगा। फिलहाल पुलिस के काम में बाधा डालने, जानबूझकर करने समेत अलग अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
--Advertisement--