img

आचार्य चाणक्य (Chanakya Niti) की गिनती भरते सर्वश्रेष्ठ विद्वानों में होती है। उन्हें धर्म, राजनीति, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, राजनीतिशास्त्र आदि तमाम विषयों ज्ञाता माना जाता है। चाणक्य ने सुख-समृद्धि, धनलाभ और सफल व्यक्ति बनने के लिए कई नीतियां बताई हैं जिनका पालन करने से हर किसी को सफलता जरूर मिलती है। उन्होंने अपनी एक नीति में बताया कि अगर मां लक्ष्मी की कृपा चाहते हैं तो किन-किन बातों का ध्यान रखना आवश्यक होता है। आइये जानते हैं उन नीतियों के बारे में…

मूर्खों का सम्मान न हो (Chanakya Niti)

आचार्य चाणक्य ने अपने नीति ग्रंथ (Chanakya Niti) में बताया है कि जिस स्थान पर मूर्खों का सम्मान नहीं होता वहां लक्ष्मी मां खुद चलकर आती हैं घर में अन्न के भंडार भरा हमेशा रहता है। वहीं जिस घर में पति-पत्नी के सबंध अच्छे रहते हैं। उनके बीच कभी भी लड़ाई झगड़ा नहीं होता है उस घर में धन की देवी लक्ष्मी खुद आतीं हैं।

अन्न का भंडार भरा रहता है

चाणक्य का कहना है कि जिस घर में अन्न का भंडार हमेशा भरा रहता है, वहां पर मां लक्ष्मी का भी हमेशा वास रहता है लेकिन जहां पर अन्न का एक भी दाना नहीं होता है वहां कभी भी मां की कृपा भी नहीं होती है। ऐसे में व्यक्ति को हमेशा कड़ी मेहनत करते रहना चाहिए और कभी भी घर में अन्न की कमी नहीं होने देना चाहिए ताकि उसके और उसके परिवार पर हमेशा मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे। (Chanakya Niti)

घर-परिवार में हमेशा रखें प्रेम (Chanakya Niti)

नीति शास्त्र (Chanakya Niti) में कहा गया है कि जहां पर पति-पत्नी के बीच हमेशा कलह होती रहती है, वहां पर मां लक्ष्मी कभी भी नहीं विराजती है। चाणक्य नीति में बताया गया है कि जिस घर में पति-पत्नी प्रेम से रहते हैं और हर सुख-दुख में साथ खड़े रहते हैं, वहां पर मां लक्ष्मी का आशीर्वाद सदैव बना रहता है।

Gomed Ratna: राहु के प्रकोप से मुक्ति दिलाता है गोमेद, पहनते समय रखें इन बातों का ध्यान

Most Popular Movies : इन कलाकारों ने डाकू बन फिल्मों में मचाया था धमाल, आज भी यादगार बनी है ये फिल्में, Dharmendra-Sunny Deol दोनों हैं शामिल

Excessive Water Intake Side-effects: अगर आप ज़रूरत से ज़्यादा पानी पीते हैं, तो हो जाइये सतर्क हो सकती हैं ये समस्याएं

--Advertisement--