ताजमहल में बम रखे होने की सूचना पर मची अफरा-तफरी, आरोपी हिरासत में

img

आगरा के ताजमहल में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब किसी ने फोन कर ताजमहल में विस्फोटक पदार्थ रखे होने की सूचना दी । इसके बाद ताजमहल की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ और अन्य सुरक्षाकर्मियों ने पूरे परिसर में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है । इसके बाद अंदर मौजूद पर्यटकों को बाहर निकालकर ताजमहल के सभी गेट बंद कर दिए गए हैं ।

Taj Mahal

पूरे ताज महल परिसर और आस-पास के इलाकों में भारी संख्या में और स्थानीय पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। इसकी जानकारी पाकर आगरा पुलिस प्रशासन के कई आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए ।

आगरा आईजी ने बताया कि फोन करने वाला शख्स फिरोजबाद का है और पुलिस भर्ती रद होने से खफा था। जिसे हिरासत में ले लिया गया है। पूछताछ के दौरान युवक ने बताया है कि वह नौकरी न मिलने से परेशान था। फिर भी सुरक्षा एजेंसियां पूरे ताजमहल की जांच में जुटी है। उम्मीद की जा रही है कि थोड़ी देर में ताजमहल खोल दिया जाएगा।

Related News