img

चमोली। उत्तराखंड में बीते महीने भर से भले हीआसमान से आफत बरस रही हो, लेकिन यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं की आस्था और विश्वास में किसी भी तरह की कमी नहीं आई। आलम यह है कि इस साल चारधाम यात्रियों  (Chardham Yatra) ने नया रिकाॅर्ड बना दिया है। बता दें कि 8 मई को भगवान बद्री विशाल के कपाट खोले गए थे। इसके बाद से धाम में तीर्थ यात्रियों का लगातार जमावड़ा लगा रहा। यहां बारिश से पहले भी यात्रा के पीक पर थी और हर दिन 15 से 20,000 तीर्थयात्री पहुंच रहे थे। ये आंकड़ा अपने आप में एक रिकॉर्ड था। वहीं अब नया रिकाॅर्ड बना है। इसके मुताबिक मात्र अगस्त के महीने में ही 11 लाख श्रद्धालु बद्रीनाथ धाम पहुंचे। वहीं केदारनाथ धाम में भी साढ़े दस लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किये।

24 अगस्त तक चारों धामों में पहुंचे इतने तीर्थयात्री (Chardham Yatra)

बद्रीनाथ में 11,03,760
केदारनाथ में 10,43,512
गंगोत्री में 4,76,506
यमुनोत्री में 3,66,899
हेमकुंड साहिब में 1,597,27

कहने का मतलब है कि लगभग 30 लाख श्रद्धालु अगस्त के तीसरे सप्ताह के खत्म होते-होते चारधाम (Chardham Yatra) पहुंच चुके हैं। इससे पहले 2019 में बद्रीनाथ धाम में पूरे 6 महीने की यात्रा में लगभग 10 लाख तीर्थयात्री पहुंचे थे। वहीं 2020 और 2021 में कोरोना की वजह से यात्रा प्रतिबंधित रही थी। साल 2022 में जब यात्रा आरंभ हुई तो अगस्त माह में ही कुल यात्रियों ने पुराने सभी रिकाॅर्ड तोड़ दिए हैं। केदारनाथ के आंकड़ों का भी यही हाल है।

बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीडी सिंह ने भी इन आंकड़ों की पुष्टि की है और उम्मीद जताई है के सितंबर व अक्टूबर में बद्रीनाथ एवं केदारनाथ धाम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचेंगे। बद्रीनाथ धाम के धर्म अधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने ने बताया कि इस साल यात्रा में काफी उत्साह देखा गया और व्यवस्थाएं भी ठीक रहीं। (Chardham Yatra)

Archeology: इस देश में मिली 1200 साल पुरानी इमारत, बनावट देखकर दंग रह गए वैज्ञानिक

Vastu Shastra: घर में आर्थिक तंगी लाती हैं ये 3 चीजें, भूल कर भी नहीं रखनी चाहिए

--Advertisement--