अमरोहा। उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में प्यार में धोखा देने का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां लड़की के घर शादी की सारी तैयारी हो गई थी और बारातियों का इंतजार किया जा रहा था लेकिन ऐन मौके पर दूल्हे ने धोखा दे दिया और बारात लेकर नहीं आया। दरअसल, दूल्हा, उसका प्रेमी ही था और दोनों की लव मैरिज होनी थी।
बताया जाता है कि अमरोहा में युवक ने एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया और बाद में दहेज की की मांग पूरी न होने पर शादी से इंकार कर दिया। इसे लेकर पंचायत में 6 अगस्त को समझौता हुआ था और तय हुआ था कि दूल्हा लड़की घर बारात लेकर आएगा और उससे शादी करेगा लेकिन वह नहीं आया।
इसके बाद भी जब प्रेमिका के घर आरोपी प्रेमी 7 अगस्त को बारात लेकर नहीं पहुंचा तो युवती ने 8 अगस्त को एसपी दफ्तर में शिकायत दर्ज कराई और न्याय की मांग की। मिली जानकारी के मुताबिक जिले के रजबपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव की विकलांग युवती अपने जीजा और बहन के साथ एसपी दफ्तर पहुंची थी। वहां पर उसने बताया कि 3 महीने पहले पीड़ित विकलांग युवती का गांव के ही लड़के से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
प्रेमी ने शादी का झासा देकर उसेक साथ शारीरिक संबंध बनाए लेकिन बाद में शादी करने से इंकार कर दिया। बताया गया कि बीती 6 अगस्त को हुई पंचायत में लड़का शादी को राजी हो गया था और 7 अगस्त को बारात लेकार आने की बात बन गई लेकिन दहेज कम होने की वजह से वह बारात लेकर नहीं आया। इससे लड़की वालों का काफी नुकसान हुआ, क्योंकि उन्होंने इसकी सारी तैयारियां कर ली थी।
पीड़ित युवती ने एसएसपी को बताया कि उसके माता-पिता नहीं हैं। उसकी शादी का सारा खर्चा उसके जीजा और उसकी बहन उठा रहे थे। उन्होंने आरोपी दूल्हे और उसके परिजनों के खिलाफ एसपी दफ्तर में शिकायती पत्र सौंपा और कार्रवाई की मांग की है।
--Advertisement--