बच्चों को मोबाइल और टी.वी. से दूर रखे, नहीं हो जायेंगे डिप्रेशन के शिकार

img

नई दिल्ली। आज के इस तकनीकि के युग में मोबाइल फोन और टी.वी. बच्चों के आकर्षण के श्रोत बन गये है। मोबाइल और टी.वी. युवाओं के ही नही हल्कि बच्चों को बहुत ही कम उम्र में प्रभावित करते लगा है।

लेकिन इसको हम में से कोई भी नही समझ पाया है, कि इसके पीछे का क्या कारण है कि बच्चों को मोबाइल की लत कैसे लग गयी। जी हां इस मोबाइल के लत के लिए हम सभी खुद ही जिम्मेदार है क्योकि हमारा रहन सहन और परिवेश ही एसा हो गया है जो अपनी जिम्मेदारी को ही नही समझता है हमारे पास अपने बच्चों के लिऐ समय ही नही है।

जिसके कारण आज बच्चे मोबाइल को ही अपना गुरू मानते है और बच्चे सारा दिन मोबाइल और टी.वी. से चिपके रहते है और अपना खान-पान, पढ़ाई-लिखाई और अपने आचरण के साथ-साथ अपना व्यवहार भी भूल गये है जिसके कारण उनका व्यहार बहुत ही भयावह हो गया है इसके लिये खुद बच्चों का परिवार ही जिम्मेदार है इसलिए परिवार के लोगो को अपने सभी कार्यों के साथ-साथ अपने बच्चों को भी समय देना चाहिए।

 

Related News