बर्बादी के करीब चीन- इन देशों ने चीन को चारों तरफ से घेरा, मिसाइल…परमाणु बम…तैयार!

img

नई दिल्ली॥ चीन अब बर्बाद होने के बिल्कुल समीप पहुंच गया है। बता दें कि चीन एवं यूएस के बीच का तनाव अब बेहद गंभीर रूप लेता दिखाई पड़ रहा है। अमेरिका ने चीन की बदमाशी पर नकेल कसने की पूरी तैयारी कर दी है, चौतरफा घेराबंदी शुरू कर दी गई है। चीन अमेरिका सहित कई देश धावा बोल सकते हैं। अगर उसने जरा सी भी गलती की।

shi jinping china

अमेरिका ने एशिया में अपनी आर्मी बढ़ाने के साथ-साथ, एयरक्राफ्ट कैरियर्स, न्‍यूक्लियर बॉम्बर्स और मिसाइलों की तैनाती करनी शुरू कर दी है। खास बात ये कि बीते कुछ दिनों से अमेरिकी एयरक्राफ्ट कैरियर अमेरिकी रोनाल्ड रीगन भी दक्षिण चीन सी में युद्धाभ्यास कर रहा है।

इस तरह किया डराने का प्रयास

यूएसए की तरफ से प्रशांत महासागर के गुआम नेवल बेस पर तैनात बॉम्‍बर प्‍लेन B-1B साउथ चाइना सी के ऊपर लगातार मंडरा रहा है, ये लंबी दूरी तक परमाणु हमला करने में सक्षम है। यूएसए ने हिंद महासागर में चीन की बढ़ती ताकत को रोकने के लिए भी पूरी तैयारी की हुई है, नेवल बेस डियागो गार्सिया में उसने बी-2 स्प्रिट स्‍टील्‍थ बॉम्‍बर्स को तैनात कर दिया है। ये भी एक बहुत खौफनाक आधुनिक हथियार है।

तो वहीं दूसरी ओर ताइवान भी चीन को महुंतोड़ जवाब देने के लिए घरेलु रूप से शक्तिशाली हो रहा है। साउथ चाइना सी को लेकर गहराता विवाद और बढ़ रहा है। दरअसल हांगकांग के बाद चीन की ताइवान कब्‍जाने की तैयारी है। इस बीच ताइवान ने भी चीन से निपटने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। बता दें कि ताइवान पर अमेरिका का हाथ है ऐसा जानकारों का मानना है। बता दें कि ये दोनों देश मिसाइल…परमाणु बम तैयार कर के रख चुके हैं।

Related News