img

बीजिंग। चीन ने भारत और अमेरिका द्वारा संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के नेता शाहिद महमूद (Shahid Mehmood) को वैश्विक आतंकवादी के रूप में सूचीबद्ध करने के प्रस्ताव पर अड़ंगा लगा दिया है। यह चौथा मामला है जब ड्रैगन ने आतंकवादियों को ब्लैकलिस्ट करने से इंकार कर दिया है और आतंकी देश पाकिस्तान को सपोर्ट किया है।

गौरतलब है कि चीन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की 1267 अल कायदा प्रतिबंध समिति के अंतर्गत शाहिद महमूद (Shahid Mehmood) को इंटरनेशनल आतंकवादी के रूप में नामित करने के भारत और अमेरिका के प्रस्ताव पर रोक लगा दी थी। इतने महीनों में यह चौथी बार है जब चीन ने पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों को वैश्विक आतंकी घोषित करने के प्रस्तावों को सूचीबद्ध करने करने के सहयोग देने से इंकार कर दिया है। बता दें कि अमेरिकी ट्रेजरी विभाग ने दिसंबर 2016 में ही शाहिद महमूद को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया था।

चीन की इस तरह की नापाक हरकत को देखते हुए साफ़ कहा जा सकता है कि पाकिस्तान को आतंकवाद के लिए चीन का खुला समर्थन मिल रहा है। यही वजह है कि वह मुंबई के 26/11 हमले सहित तमाम आतंकी घटनाओं में लिप्त आतंकियों को यूएन के घोषित आतंकियों की सूची में शामिल करने पर रोड़े डालता है। इससे पहले भी जब साजिद मीर को वैश्विक आतंकी घोषित करने की बात आई तो इसमें भी चीन ने रोड़ा अटका दिया था।(Shahid Mehmood)

Bumper Discount: 1499 रुपये में घरेलू फ्लाइट, विदेशी उड़ान भी हुई सस्ती

Gangrape: NCR में दोहराया गया निर्भयाकांड, किडनैप कर 2 दिन तक 5 लोगों ने किया रेप, प्राइवेट पार्ट में डाली रॉड

--Advertisement--