नई दिल्ली॥ छत्तीसगढ़ में कैट के आह्वान पर चीनी सामानों के बहिष्कार का असर नजर आना शुरू हो गया है। प्रदेश के व्यापारियों ने चीनी सामान नहीं मंगाने का निर्णय लिया है। वहीं आम जनमानस में भी लद्दाख में भारतीय फैजियों की शहादत से आक्रोशित हैं और सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से चीनी सामान नहीं खरीदने का आह्वान कर रहे हैं।
बाजार में अब मोबाइल के क्षेत्र में भी इसका असर देखने को मिल रहा है। कारोबारी चीन में निर्मित फोन नहीं मंगा रहे हैं। कारोबारी लोगों से अपील कर रहे है कि चीनी कंपनियों के मोबाइल को छोड़कर अन्य कंपनियों के मोबाइल खरीदे।
मोबाइल कारोबारी विनोद ने बताया कि लोगों में चीनी कृत्य से काफी आक्रोश है। शुक्रवार को एक भी ऐसा ग्राहक नहीं आया जिसने चीनी मोबाइल की मांग की हो। इसलिए बाजार से बड़े मोबाइल कारोबारी भी अपना आर्डर कैंसिल कर रहे हैं। बताते चलें कि अनलॉक-1 के इस दौर में भी बच्चों की पढ़ाई, दफ्तर में बैठक व लोगों से कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन अतिआवश्यक है।
पढि़ए-अंजाम भुगतने को तैयार हो जाए चीन, युद्ध के लिए तैयार भारत का ये लड़ाकू विमान
इस बीच स्मार्टफोन की मांग बढ़ी है। वहीं कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी अपने मित्र व रिश्तेदारों से चाइनीज वस्तुओं की खरीददारी न करने के लिए सोशल मीडिया, फेसबुक, व्हॉटसएप, इंस्ट्राग्राम व कॉल करके गुजारिश कर रहे हैं। वहीं आज राजधानी के सड्डू कॉलोनी में औऱतों की टोली ने घर-घर जा कर चीनी सैनिकों की कायराना करतूतों की जानकारी देते हुए चीनी सामानों के बहिष्कार का आह्वान किया।
--Advertisement--