img

नई दिल्ली ।। CORONA__VIRUS कई प्रकार के विषाणुओं (वायरस) का एक समूह है जो स्तनधारियों और पक्षियों में रोग उत्पन्न करता है। यह आरएनए वायरस होते हैं। इनके कारण मनुष्यों में श्वास तंत्र संक्रमण पैदा हो सकता है जिसकी गहनता हल्की (जैसे सर्दी-जुकाम) से लेकर अति गंभीर (जैसे, मृत्यु) तक हो सकती है।

चीन में इन दिनों ऐसी खबरें सामने आ रही हैं, जिसमें दावा किया जा रहा है कि उसने CORONA__VIRUS पर बहुत हद तक नियंत्रण कर लिया। लेकिन कुछ ऐसे तथ्य सामने आए हैं, जिससे चीन की हरकतों पर सवाल उठने लगे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी सरकार कैंप में बंद ऊइगर मुस्लिमों के अंग निकालकर कोरोना पीड़ितों का उपचार कर रही है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये दावा किया गया है कि ऐसे कई मामले सामने आए हैं,जिसमें CORONA__VIRUS के पीड़ितों की जान बचाने के लिए किसी के अंग की जरूरत पड़ी और ये अंग बढ़ी आसानी से उपलब्ध हो गया। बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब चीन पर ऐसे आरोप लगे हैं। इससे पहले भी सितम्बर 2019 में ऐसी रिपोर्ट सामने आई थीं, जिसमें डिटेंशन सेंटर्स में मुसलमानों के साथ बर्बर रवैया अपनाया गया।

पढ़िए-भारत के इस राज्य में 3 जून तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, CORONA के मामलों के देखते हुए मुख्यमंत्री ने लिया फैसला

खबर के अनुसार, चीन ने कुछ ही दिन पहले पहली बार दोगुना ट्रांसप्लांट के सफल ऑपरेशन का ऐलान किया था। ये ऑपरेशन 59 वर्षीय एक शख्स की जान बचाने के लिए किया गया था। ये शख्स CORONA__VIRUS के चलते ओर्गेन फेलियोर से जूझ रहा था। हालांकि कोरोना के कारण सामान्य के मुकाबले ओर्गेन मांग बहुत हाई होने के बावजूद भी इस शख्स को दोनों ही अंग केवल 5 दिन के भी मिल गए। ऐसी आश्ंका जाहिर की जारी है कि ये अंग ऊइगर मुस्लिमों के हैं, जिन्हें डिटेंशन सेंटर में रखा गया है।

--Advertisement--