क्रिस गेल ने अपने जिगरी दोस्त को बताया जहरीला सांप, कहा- कोविड-19 से भी खतरनाक जिसको कोई पसंद नहीं करता हैं

img

नई दिल्ली॥ क्रिकेट जगत के यूनिवर्सल बॉस क्रिस गेल की बात करें तो इन्होंने पूरे विश्व की लीग खेली हैं, वेस्टइंडीज का ये नागरिक बल्लेबाज क्रिस गेल कैरेबियन प्रीमियर में जमैका तलवाहाज की ओर से खेलते हैं इस बल्लेबाज ने वेस्टइंडीज के पूर्व शानदार बल्लेबाज रामनरेश सरवन पर गुस्सा निकाला है जो जमैका के हेड कोच हैं।

Chris Gayle

यूनिवर्सल बॉस ने रामनरेश सरवन को कोविड-19 (कोरोना) से भी खतरनाक बताया है,जमैका टीम के साथ जो भी हुआ उसके बारे में क्रिस गेल ने बताया कि सरवन वो इंसान है जिसने मेरे जन्मदिन पर लंबा चौड़ा भाषण दिया और मेरी तारीफ कर रहे थे लेकिन सरवन तुम एक सांप हो और तुम्हे CPL में कोई भी पसंद नहीं करता हैं, तुमने मेरी पीठ में छुरा घोंपा हैं, इसके अलावा क्रिस गेल ने बताया कि सभी के सामने तुम्हें एक संत की तरह रहते हो खुद को एक अच्छा मनुष्य दिखाते हो तुम दोस्त बनकर जहरीले सांप हो ?

यूनिवर्सल बॉस ने अपने वीडियो में बताया कि जमैका के जो हेड कोच रामनरेश सरवन है वह खिलाड़ी पर बंदिश लगाते हैं, खिलाड़ियों को बाहर जाने पर मन करते हैं, बीते सीजन में गैल का प्रदर्शन खराब रहा, जमैका की टीम 10 मैचों में 2 जीत पाई ,गेल ने 10 मैचों में 223 रन बनाए थे।

पढि़ए-रोहित शर्मा ने कहा- ये 3 खिलाड़ी हैं टीम इंडिया में सबसे दमदार, आप भी नाम सुनकर हैरान रह जाएंगे

क्रिस गेल और रामनरेश सरवन की बात करें तो दोनों ने साथ में मिलकर कई साल तक क्रिकेट खेला हैं, रामनरेश सरवन और गैल काफी अच्छे दोस्त थे , सर्वं ने 87 टेस्ट मैचों में 15 शतको के साथ 39.74 की औसत से 5842 रन ठोंके वनडे में इसने 181 मुकाबला खेले जिसमें 42.06 की औसत से 5804 रन बना डाले हैं।

Related News