Churu News: राजस्थान के जिले चूरू से भयानक रोड एक्सीडेंट की जानकारी सामने आई है। यहां पर एक चार पहिया कार और ट्रक की टक्कर में पांच लोगों की मृत्यु हो गई है।
ये दुर्घटना उस समय हुई जब चूरू स्थित सरदारशहर से एक चार पहिया गाड़ी हनुमानगढ़ जा रही थी। इसी दौरान ट्रक से चार पहिया गाड़ी की जोरदार टक्कर हो गई। घटना चूरू-हनुमानगढ़ मेगा हाईवे पर सरदारशहर के पास की बताई जा रही है।
मामले की जानकारी होते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। जहां क्रेन की हेल्प से मृत लाशों को कार से बाहर निकाला गया। पुलिस ने इस रोड एक्सीडेंट को लेकर बताया कि ये दुर्घटना बुधवार सवेरे चूरू-हनुमानगढ़ मेगा हाईवे पर सरदारशहर के नजदीक हुई, जब एसयूवी सरदारशहर से हनुमानगढ़ जा रही थी। ट्रक की टक्कर लगने के बाद पीड़ित चार पहिया वाहन में फंस गए और शवों को क्रेन की सहायता से निकाला गया।
घटना के संबंध में पुलिस ने कहा कि मृत लोगों की शिनाख्त 26 वर्षीय कमलेश, 25 वर्षीय राकेश, पवन (33) धनराज (एसयूवी सवार) और ट्रक ड्राइवर नंदलाल के रूप में हुई है। वहीं, दो घायलों का चूरू के जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस इस पूरे केस में जांच कर रही है।
--Advertisement--