सीएम ने की बड़ी घोषणा: यूपी के इन जिलों में जल्द दौड़ेगी मेट्रो, हल होगा कृष्ण जन्मभूमि मुद्दा

img

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को जीतने की पुरजोर कोशिश में लगी भाजपा वोटरों को रिझाने में जुट गई है। योगी सरकार ने लंबे समय से चल रहा मेट्रो और पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का काम भी पूरा करा कर इन्हें जल्द चालू कर चुनाव से पहले लोगों को सौगात देना चाहती है। ये बातें खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक कार्यक्रम में कही।

CM YOGI

सोशल मीडिया संवाद में सीएम योगी ने कहा कि इस साल नवंबर महीने में आगरा-कानपुर मेट्रो का काम खत्म हो जाएगा और इसी महीने में यहां मेट्रो दौड़ने लगेगी। उन्होंने यह भी कहा कि लखनऊ से गाजीपुर तक के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का काम भी पूरा हो चुका है। इसका उद्घाटन भी जल्द ही किया जा सकता है। मुख्यमंत्री ने वार्तालाप में बताया कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का काम भी बहुत तेजी से चल रहा है और दिसंबर 2021 तक इसका भी लोकार्पण किया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि आगरा और कानुपर दोनों शहरों में मेट्रो के दो कॉरिडोर बनाये गए हैं। आगरा में सिंकदरा से ताज ईस्ट गेट 14 किलोमीटर और आगरा गेट से कालिंदी विहार गेट की दूरी 15.40 किलोमीटर हैं। इसका फायदा शहर की लगभग 20 लाख आबादी को मिलेगा। वहीं कानपुर मेट्रो में भी दो कॉरिडोर है एक आईआईटी कानपुर से नौबस्ता तक और दूसरा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी से बर्रा-8 तक बनेगा।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल परियोजना का शुभारंभ 7 सितंबर 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। इसका लक्ष्य था कि दिसंबर 2022 तक पहले फेज़ की मेट्रो शुरू हो जाना है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने देश में तालिबान का समर्थन करने वालों को आड़े हाथों लिया। योगी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि ज‍िस तरह रामजन्मभूमि के मुद्दे का समाधान हुआ है उस तरह से कृष्ण जन्मभूमि के मसले का भी समाधान होगा।

Related News