
CM Trivendra Rawat ने Kumbh Mela की व्यवस्थाओं के अंतर्गत विभिन्न कार्यो हेतु वित्तीय स्वीकृति*
देहरादून-( उतराखडं चीफ ब्यूरो-दीपक धीमान ) CM Trivendra Rawat ने आगामी कुम्भ मेला 2021 की व्यवस्थाओं के तहत किये जाने वाले विभिन्न कार्यों के लिये धनराशि अनुमोदित करने के साथ ही वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।
यह भी पढ़ें: Uttrakhand: वाहनों को CEO सौजन्या ने फ्लैग ऑफ़ किया, पढ़ें खबर
CM Trivendra Rawat ने Kumbh Mela 2021 के अन्तर्गत जनपद हरिद्वार में अस्थाई, पार्किंग स्थलों में 11 के.वी लाईन, एल.टी. लाईन, पथ प्रकाश संयोजन 11/04 के.वी उपसंस्थान के निर्माण व उद्ध्वसन कार्य हेतु रू. 1229.61 लाख, विभिन्न अस्थायी सैक्टरों में पेयजल व्यवस्था से सम्बन्धित 08 कार्यों हेतु रू. 463.12 लाख, जनपद हरिद्वार में बहादराबाद-धनौरी-ईमलीखेड़ा-भगवानपुर मार्ग का एस.डी.बी.सी. द्वारा नवीनीकरण हेतु रू. 169.69 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।
इसके साथ ही CM Trivendra Rawat द्वारा कुम्भ मेला-2021 के अंतर्गत दक्ष द्वीप सैक्टर की पेयजल आपूर्ति एवं रख-रखाव तथा तत्सम्बन्धी कार्य हेतु रू. 135.70 लाख, पुहाना-इकबालपुर-झबरेड़ा-गुरूकुल नारसन मार्ग का एस.डी.बी.सी द्वारा नवीनीकरण कार्य हेतु रू. 189.95 लाख, मायापुर स्थित राज्य अतिथि गृह (डाम कोठी) के जीर्णोद्धान सुदृढ़ीकरण एवं साज-सज्जा के कार्य हेतु रू. 187.96 लाख, बैरागी सैक्टर की पेयजल आपूर्ति एवं रख-रखाव तथा तत्ससम्बन्धी कार्य हेतु रू. 129.54 लाख, हरिद्वार में पिरान कलियर लिंक मार्ग का एस.डी.बी.सी द्वारा नवीनीकरण हेतु रू. 97.19 लाख, हर की पैड़ी, हरिद्वार स्थित 3 अस्थाई सेतुओं की मेंटिनेंस एवं एप्रोच मार्ग/रैम्प के निर्माण हेतु रू. 96.97 लाख, विभिन्न सैक्टरों में अस्थाई पार्किंग निर्माण के 9 कार्यों हेतु रू. 43.96 लाख, दक्षेश्वर अस्थाई बस अड्डे के निर्माण हेतु रू. 44.89 लाख के साथ ही ऋषिकेश स्थित त्रिवेणी घाट की सुरक्षा, चैन पिलर की स्थापना एवं क्षतिग्रस्त रैड स्टोन की जीर्णोद्धार हेतु रू. 42.13 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।
यह भी पढ़ें: विदेश मंत्री ने कहा- चीन के साथ संबंध बुरी तरह प्रभावित, सुधार के लिए ये जरूरी
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में रात 10 बजे के बाद किया ये काम, तो पुलिस करेगी सख्त कार्रवाई
--Advertisement--