
कोरोना जैसे संक्रमण रोगों पर लगाम लगाने के लिए योगी (CM Yogi Adityanath) सरकार एक्शन में आ गई है। तो वहीं अब सीएम योगी ने जीका वायरस के इलाज व बचाव के मामले में अफसरों को बड़ा आदेश दिया है।
जानकारी के मुताबिक सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) ने अफसरों को उचित प्रबंधन का आदेश देते हुए कहा कि राज्य में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान और दस्तक अभियान को पूरी सक्रियता से संचालित किया जाए। 31 अक्टूबर को जारी सरकारी बयान के मुताबिक सीएम ने अपने सरकारी आवास पर एक मीटिंग में संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए उठाए जा रहे कदमों की समीक्षा की।
बीमारी को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा एवं इलाज का उचित प्रबंध किया जाए- CM Yogi Adityanath
सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि जीका वायरस के कुछ मामले कानपुर नगर में मिले हैं और इस बीमारी को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा एवं इलाज का उचित प्रबंध किया जाए। उप्र सीएम ने कहा कि जीका वायरस मच्छरों से फैलता है इसलिए मच्छरों से बचाव ही इससे सुरक्षा है।
CM Yogi Adityanath ने ये भी कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मच्छर जनित रोगों के नियंत्रण हेतु बचाव एवं जागरूकता कार्य को प्रभावी ढंग से जारी रखने के निर्देश देते हुए कहा कि ये कार्रवाही जीका वायरस की रोकथाम में महत्वपूर्ण सिद्ध होगी।
तालिबान ने शादी में गाने बजाने की दी ऐसी खतरनाक सजा, काँप जाएगी रूह, 2 लोगों की हुई मौत,
उत्तराखंड: मुख्यमंत्री धामी ने चकराता में सड़क हादसे पर जताया शोक, जांच का दिया आदेश
Pradhan Mantri Awas Yojana: सरकार का शानदार तोहफा, सिर्फ एक हजार रूपए में मिलेगा घर
क्या भारत में जल्दी ही आएगी कोरोना की तीसरी लहर? इन देशों में कोविड मामले आई रिकॉर्ड बढ़ोतरी