लखनऊ ।। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत नाना पटोले का लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने आज यह जानकारी दी है।

दरअसर, योगी आदित्यनाथ यूपी के सीएम है जबकि केशव प्रसाद मौर्य यूपी के डिप्टी सीएम है। तो वहीं सुमित्रा महाजन ने कहा है कि सीएम योगी और केशव प्रसाद मार्य ने 21 September को इस्तीफा दिया था और उसे स्वीकार कर लिया गया।
पढ़िए- ये महिला टीचर क्लासरूम में नाबालिग छात्रों के साथ बनाती है शारीरिक संबंध, ऐसे हुआ खुलासा
तो वहीं लोकसभा अध्यक्ष सदन को बताया है कि नाना पटोले ने 8 December को निचले सदन से इस्तीफा दिया था एवं इसे 14 December से स्वीकार कर लिया। पटोले ने भंडारा गोंडिया सीट से राकांपा के प्रफुल्ल पटेल को पराजित किया था।
_1549759625_100x75.png)
_319444470_100x75.png)
_1180945512_100x75.png)
_441638052_100x75.png)
_1195473182_100x75.png)