
टीईटी परीक्षा को लेकर सीएम योगी ने बड़ा ऐलान किया है। 23 जनवरी, 2022 को होने वाली उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता एग्जाम में बैठने वाले लोगों को सरकार फ्री यात्रा सुविधा प्रदान करेगी। योगी सरकार ने घोषणा की है कि अभ्यर्थियों को यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम की बस में मुफ्त यात्रा करने का मौका मिलेगा।
जानकारी के मुताबिक योगी सरकार की इस सेवा से उम्मीदवारों को बड़ी राहत मिलेगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो परीक्षा के मुफ्त यात्रा की सुविधा का फायदा उठाने के लिए अभ्यर्थियों को अपना टीईटी एग्जाम का प्रवेश पत्र दिखाना होगा। इसके बाद ही, वे बस में यात्रा कर सकेंगे।
आपको बता दें कि यूपी बेसिक एजुकेशन बोर्ड की तरफ से होने होने वाली टीईटी एग्जाम पहले 28 नवंबर,2021 को होनी थी, मगर इसके बाद पेपर लीक होने के बाद एग्जाम को कैंसिल कर दिया गया था। इसके बाद उप्र सरकार ने एग्जाम के संबंध में ऐलान किया था कि, एक महीने के अंदर एग्जाम की तिथियां घोषित कर दी जाएंगी।
--Advertisement--