Lucknow. यूपी निकाय चुनाव के सभी चरणों की वोटिंग हो चुकी है| अब सभी को रिजल्ट का इंतजार है, ऐसे में रिजल्ट से पहले एग्जिट पोल आये है| अगर हम एग्जिट पोल की माने तो यूपी में विधानसभा चुनाव के बाद निकाय चुनाव में भी बीजेपी का परचम फिर से लहराया है | ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ की बड़ी जीत मानी जा रही है |
www.upkiran.org
योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार निकाय चुनाव हुए हैं| लिहाजा ये चुनाव उनके लिए अग्नि परीक्षा साबित होंगे| हालांकि तीनों चरणों में हुए निकाय चुनाव के नतीजे एक दिसंबर को आएंगे| इसके बाद ही पता चलेगा कि आखिर 16 मेयर, 198 नगर पालिका और 438 नगर पंचायत में किस पार्टी ने बाजी मारी और किसको करारी हार का सामना करना पड़ा|
यह भी पढ़िए- अखिलेश यादव के इस मंत्री का नाम वोटिंग लिस्ट से गायब, मचा हड़कंप
इस एग्जिट पोल के मुताबिक लखनऊ में बीजेपी को 40 फीसदी, , सपा को 27 फीसदी, बीएसपी को 13 फीसदी, कांग्रेस को 18 फीसदी और अन्य को एक फीसदी सीटों पर जीत मिल सकती है| यहां मेयर पद पर बीजेपी बाजी मारती नजर आ रही है| वहीं, पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी मेयर पद पर बीजेपी बाजी मारती दिख रही है| यहां पर बीजेपी 45% वोट के साथ सबसे आगे है| यहां पर बीजेपी से मृदुला जायसवाल उम्मीदवार हैं| सर्वे के मुताबिक इस सीट पर 21% एसपी को, बीएसपी को 14%, कांग्रेस को 16% और अन्य को 3% वोट मिल सकते हैं|
यह भी पढ़िए- सीएम विजय रुपाणी का गुजरात चुनाव में बीजेपी की स्तिथि को लेकर बातचीत का ऑडियो लीक
एग्जिट पोल के मुताबित सीएम योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर नगर निगम चुनाव में भी मेयर बीजेपी के खाते में जा रहा है| यहां पर बीजेपी को 45 फीसदी, बीएसपी 11 फीसदी, एसपी को 22 फीसदी, कांग्रेस को 10 फीसदी और अन्य को 11 फीसदी वोट मिल रहे हैं| अगर इलाहाबाद की बात करें, तो यहां भी बीजेपी बाजी मारती दिखाई दे रही है| बीजेपी को 49 फीसदी, एसपी को 25 फीसदी, बीएसपी को 13 फीसदी, कांग्रेस को 12 फीसदी और अन्य को एक फीसद वोट मिलने का अनुमान है|
यह भी पढ़िए- सपा नेता ने बार-बाला के साथ किया डांस और लहराये नोट, VIDEO वायरल
इस एग्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त मिली है| हालांकि इसके रिजल्ट एक दिसंबर को जारी होंगे, जिसके बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर किसको कितनी सीटें मिलीं| तीसरे चरण में चंदौली, सहारनपुर, बागपत, बुलंदशह, मुरादाबाद, संभल, बरेली, फिरोजाबाद, एटा, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, महोबा, झांसी, रायबरेली, फतेहपुर, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, कुशीनगर, मऊ, जौनपुर और मिर्जापुर में वोट डाले जा रहे हैं|
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--