img

Up Kiran, Digital Desk: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) की सांसद और प्रमुख नेता शरद पवार की संतान सुप्रिया सुले ने कहा है कि वह इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) पर प्रश्न नहीं उठाएंगी, क्योंकि इन्हीं उपकरणों के जरिए वह चार बार सांसद चुनी गई हैं। सुप्रिया सुले की पार्टी NCP (शरद पवार), विपक्षी गठबंधन 'महाराष्ट्र विकास आघाडी' का हिस्सा है, जिसमें कांग्रेस और शिवसेना (UBT) भी सम्मिलित हैं। महाराष्ट्र के बारामती से चार बार की लोकसभा सदस्य और NCP (शरद पवार) की कार्यकारी अध्यक्ष सुले ने लोकसभा में चुनाव सुधारों पर हो रही बहस के दौरान यह टिप्पणी की।

सुले ने सदन में कहा, "मैं इसी यंत्र से चुनकर आई हूं, इसलिये मैं ईवीएम या वीवीपैट पर संदेह नहीं जताऊंगी।" उन्होंने कहा, "मैं यंत्र के खिलाफ बात नहीं कर रही हूं। मैं सिर्फ एक सीमित बात कर रही हूं और भारतीय जनता पार्टी से मुझे बड़ी अपेक्षाएं हैं, जिसे महाराष्ट्र में इतना विशाल जनादेश प्राप्त हुआ है।"

सुले के बयान के गहरे अर्थ

EVM पर सुप्रिया सुले का यह बयान राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसके गहरे अर्थ और सियासी संदेश हो सकते हैं। अब यह सवाल उठने लगा है कि क्या इंडिया अलायंस में साझीदार दलों के बीच मतभेद उत्पन्न हो गए हैं। अभी तक संसद में सभी विपक्षी दल एक साथ आकर सरकार का मुकाबला करते रहे हैं और सदन के भीतर और बाहर सरकार को घेरते रहे हैं, लेकिन चुनाव सुधारों के मुद्दे पर जहां कांग्रेस और उसके नेता ईवीएम के अनुचित उपयोग का सवाल उठा रहे हैं, वहीं सुप्रिया ने अपनी चार बार की जीत का हवाला देकर उस पर सवाल उठाने से मना कर दिया।