भारत ने 5 दिन कुल 4 पदक अपने नाम किये है बता दें कि, मेडल टैली में भारत के कुल 13 पदक हो गए। लॉन बॉल में भारत का यह अब तक का पहला मेडल है। कॉमनवेल्थ गेम्स के पांचवें दिन भारत ने 4 पदक अपने नाम किये। कुल मेडल्स की संख्या 9 से बढ़कर 13 पहुंच गयी। हालांकि ओवरआल मेडल टैली में इसका कोई असर नहीं पड़ा। भारत मेडल टैली में वें स्थान पर बना हुआ है। पांचवें दिन लॉन बॉल और टेबल टेनिस में गोल्ड, वेटलिफ्टिंग और मिक्स्ड बैडमिंटन में सिल्वर मेडल के साथ। कॉमनवेल्थ गेम्स के पांचवें दिन बेहतर प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम ने कुल चार पदक अपने नाम किये। इसी के साथ भारत की मेडल टैली में अभी भी वेटलिफ्टिंग में सबसे ज्यादा मेडल बात करें तो आपको बता दें। (Commonwealth Games 2022 Updates)
अब तक कुल 13 पदकों की मेडल टैली इस प्रकार है-
इवेंट्स गोल्ड सिल्वर ब्रॉन्ज
वेटलिफ्टिंग 3 3 2
जूडो 0 1 1
बैडमिंटन 0 1 0
टेबल टेनिस 1 0 0
लॉन बॉल 1 0 0
छठवें दिन 11 पदक दांव पर
कॉमनवेल्थ गेम्स के 6 वें दिन कुल 11 फाइनल इवेंट में भारतीय खिलाड़ी पदक की उम्मीद से उतरेंगे। अब तक 13 पदकों के साथ भारत मेडल टैली में 6 वें स्थान पर ही बना हुआ है। पांचवें दिन 4 पदक हासिल करने के बावजूद मैडल टैली में भारत की रैंक पांचवें दिन के जैसी ही बनी रही। (Commonwealth Games 2022 Updates)
Snake Plant : रुपये-पैसे में बरकत लाता है ये पौधा, घर में लगाना होता है शुभ
Janmashtami 2022: ब्रज मंडल के इन मंदिरों में धूमधाम से मनाया जाता है श्री कृष्ण जन्मोत्सव
--Advertisement--